Ramji Lal Suman statement uproar: उत्तर प्रदेश में 'जुबानी जंग' शुरू हो गई है। सपा के राज्यसभा सांसद रामजी लाल सुमन के हिन्दुओं को गद्दार राणा सांगा की औलाद वाले बयान के बाद सियासत गरमा गई है। रविवार (23 मार्च) को आगरा में अखिल भारत हिन्दू महासभा ने जमकर प्रदर्शन किया। सड़क पर सांसद का पुतला जलाया। हिन्दू महासभा से महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष मीरा राठौर ने बड़ा बयान दिया। मीरा ने कहा -जो भी रामजी लाल सुमन के जीभ काटकर लाएगा उसे 1 लाख रुपए कैश देंगे।
सपा सांसद रामजीलाल सुमन के बयान से बवाल....हिन्दूवादी संगठन ने किया प्रदर्शन pic.twitter.com/KNw8M1jh5l
— Raju Sharma (@RajuSha98211687) March 23, 2025
पुतला को जूते से पीटा
अखिल भारत हिंदू महासभा ने सांसद रामजीलाल सुमन के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। हिंदू महासभा कार्यकर्ता रविवार को हरी पर्वत थाने पहुंचे। सांसद का पुतला फूंककर विरोध जताया। पुतला को जूते से पीटा। कार्यकर्ताओं ने 24 घंटे के अंदर मुकदमा दर्ज करने की मांग की है। ऐसा नहीं करने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी।
सुनिए रामजीलाल सुमन का बयान
सपा सांसद रामजीलाल सुमन ने शनिवार को राज्यसभा में विवादित बयान दिया था। रामजीलाल ने कहा था कि भाजपा वालों का तकिया कलाम हो गया कि मुसलमानों में बाबर का डीएनए है तो फिर हिंदुओं में किसका डीएनए है? सांसद ने कहा कि बाबर को कौन लाया? बाबर को भारत में इब्राहिम लोदी को हराने के लिए राणा सांगा लाया था।
अस्सी घाव लगे थे तन में, फिर भी व्यथा नहीं थी मन में !
— Rajendra Rathore (@Rajendra4BJP) March 22, 2025
समाजवादी पार्टी के सांसद रामजी लाल सुमन द्वारा सदन में हिन्दू साम्राज्य की रक्षा करने वाले महान योद्धा, पराक्रमी सम्राट राणा सांगा जी को 'गद्दार' कहकर उनके बलिदान का घनघोर अपमान किया गया है। उनकी यह टिप्पणी बेहद… pic.twitter.com/wQfQ02Q0wK
सियासत गरमाई तो बैकफुट पर लौटे
मुसलमान बाबर की औलाद हैं तो तुम (हिंदू) गद्दार राणा सांगा की औलाद हो। यह हिंदुस्तान में तय हो जाना चाहिए। बाबर की आलोचना करते हैं, राणा सांगा की नहीं। हिंदुस्तान का मुसलमान बाबर को अपना आदर्श नहीं मानता है। वो मोहम्मद साहब और सूफी परंपरा को आदर्श मानता है।
सपा सांसद के विवादित बयान से सियासत गरमाई तो रामजीलाल बैकफुट पर आ गए। उन्होंने कहा- मेरा मकसद किसी को ठेस पहुंचाना नहीं था।