22 फरवरी को दिल्ली में नई पार्टी की घोषणा
स्वामी प्रसाद मौर्य ने पार्टी और विधान परिषद से इस्तीफा देने के बाद एक बार फिर सपा प्रमुख अखिलेश यादव पर निशाना साधा। बताया कि वह समाजवादी विचारधारा के विपरीत जा रहे हैं। मैं 22 फरवरी को दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में कार्यकर्ताओं से संवाद कर पार्टी बनाने के अपने फैसले का उद्घोष करूंगा।
स्वामी प्रसाद मौर्य का सियासी सफर
स्वामी प्रसाद मौर्य प्रतापगढ़ जिले के चकवड़ गांव (कुंडा) में 2 जनवरी 1954 को सामान्य किसान परिवार में जन्मे थे। छात्र जीवन से ही वह सामाजिक मुद्दों पर मुखर रहे। 1980 में लोकदल के जरिए सक्रिय राजनीति में कदम रखा। 1980 से 1989 तक लोकदल और 1991 से 1995 तक जनता दल के विभिन्न पदों पर रहे। 1996 में बसपा ज्वाइन की और विधायक बन गए। बसपा और भाजपा की सरकारों में वह कैबिनेट मंत्री भी रहे।