स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना: 25 लाख युवाओं को मिलेंगे फ्री मोबाइल, ऐसे करें आवेदन

Swami Vivekananda Yojana: उत्तर प्रदेश के 25 लाख युवाओं को मुफ्त में स्मार्टफोन मिलेंगे। योगी सरकार ने मंगलवार (22 जनवरी) को प्रयागराज कैबिनेट मीटिंग में 4000 करोड़ के बजट को मंजूरी दी है।;

Update: 2025-01-23 11:14 GMT
Swami Vivekananda Scheme, Youth Empowerment Scheme, Free Smartphone Scheme, UP News,
स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना: UP में 25 लाख युवाओं को मिलेंगे मुफ्त स्मार्टफोन, योगी सरकार ने स्वीकृत किया 4000 करोड़।
  • whatsapp icon

Swami Vivekananda Yojana: उत्तर प्रदेश के 25 लाख युवाओं को मुफ्त में स्मार्टफोन मिलेंगे। मंगलवार (22 जनवरी) को प्रयागराज में हुई कैबिनेट मीटिंग में योगी सरकार ने इस प्रस्ताव को मंजूरी दी है। युवाओं को यह स्मार्ट फोन स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना के तहत बांटे जाने हैं। 

युवा सशक्तिकरण योजना का उद्देश्य
सीएम योगी आदित्यनाथ ने बताया कि स्मार्ट फोन वितरण का उद्देश्य युवाओं को तकनीकी रूप से सशक्त और उन्हें आधुनिक उपकरणों से लैस करना है। स्मार्ट फोन के जरिए वह शैक्षिक और व्यावसायिक रूप से सशक्त होंगे। सरकारी योजनाओं का आसानी से लाभ ले सकेंगे।  

युवा सशक्तिकरण योजना की स्थिति
योगी सरकार ने युवा सशक्तिकरण योजना के तहत अब तक 48.60 लाख युवाओं को स्मार्टफोन और टैबलेट का वितरित कर चुकी है। 2024-25 में इस योजना के तहत 25 लाख नए स्मार्टफोन खरीदने और युवाओं को वितरित करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इसके लिए 4000 करोड़ के बजट को मंजूरी दी गई है। एक स्मार्टफोन की कीमत 9972 रुपए है। इस प्रकार स्मार्ट फोन खरीदी में 2493 करोड़ रुपए खर्च होंगे। 

UP डेस्को लखनऊ को मिली जिम्मेदारी 
स्मार्टफोन वितरण की जिम्मेदारी यूपी डेस्को लखनऊ को सौंपी गई है। यह एजेंसी स्नातक, स्नातकोत्तर, डिप्लोमा, कौशल विकास और अन्य प्रशिक्षण कार्यक्रमों में नामांकित छात्र-छात्राओं को स्मार्टफोन वितरित करेगी। कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने कहा, यह स्मार्टफोन युवाओं को आधुनिक शिक्षा और सरकारी योजनाओं के लाभ उठाने में मदद करेंगे।

यह भी पढ़ें: ओबीसी छात्रों को मुफ्त में कम्प्यूटर सिखाएगी योगी सरकार, जानें जरूरी योग्यता और आवेदन प्रक्रिया  

छात्रों को ऐसे मिलेंगे फ्री मोबाइल

  • मुफ्त स्मार्ट फोन के लिए छात्र-छात्राओं की जानकारी संबंधित स्कूल या कॉलेज की ओर से उपलब्ध कराई जाती है। इसके लिए कोई शुल्क नहीं लगता। कॉलेज प्रबंधन से से संपर्क कर छात्र जानकारी जुटा सकते हैं।
  • हर कॉलेज में नोडल अधिकारी बनाए गए हैं, जो पात्र छात्रों का डाटा सरकार की ऑफिशियल वेबसाइट पर अपलोड करेंगे। स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना की Official Website पर जाकर भी जरूरी जानकारी जुटा सकते हैं।  
  • कॉलेज द्वारा अपलोड डाटा का शासन स्तर से सत्यापन किया जाएगा। कोई कमी होने पर या गलत जानकारी होने पर आवेदन निरस्त हो सकता है। छात्रों को SMS या पोर्टल के जरिए जानकारी मिलेगी। आवेदन में खामियां होने पर कॉलेज के नोडल अधिकारी सुधार करा सकेंगे।  

यह भी पढ़ें: योगी सरकार ने शुरू की खास स्कीम, BPL परिवारों को इमरजेंसी में मिलेंगे 30 हजार; ऐसे करें अप्लाई 

स्मार्ट फोन के लिए यह दस्तावेज जरूरी 
स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना के तहत स्मार्टफोन अथवा टेबलेट के लिए छात्रों को आधार कार्ड की फोटोकॉपी, शैक्षणिक योग्यता संबंधी दस्तावेज यानी मार्कशीट, आय जाति और निवास प्रमाण-पत्र, मोबाइल नंबर और पासपोर्ट साइज की फोटो कॉलेज में नोडल अधिकारी के पास जमा करनी होगी। 

Similar News