UP News: गाजियाबाद में शुक्रवार को भुवनेश्वर से नई दिल्ली आ रही तेजस एक्सप्रेस के दो कोच अचानक से पटरी से नीचे उतर गए। हालांकि मौके पर पहुंचे रेल्वे के इंजीनियरों ने दोनों कोच को अलग करके ट्रेन को दिल्ली के लिए रवाना कर दिया है। फिलहाल किसी प्रकार की कोई हानि नहीं हुई है।
यह हादसा गाजियाबाद जंक्शन में प्लेटफॉर्म नंबर-4 के पास हुआ। जानकारी के मुताबिक शुक्रवार सुबह करीब साढ़े 9 बजे के आसपास यह एक्सप्रेस ट्रेन गाजियाबाद जंक्शन से गुजर रही थी, इस दौरान ट्रेन की रफ्तार काफी कम थी। प्लेटफॉर्म नंबर-4 पहुंचने से पहले ही करीब 100 मीटर दूर दो कोच अचानक से पटरी से नीचे उतर गए।
ट्रेन की रफ्तार काफी कम रही
हालांकि ट्रेन की रफ्तार काफी कम होने की वजह से दो कोच पटरी से उतरने के बावजूद कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ। वहां पर मौजूद रेलवे के कर्मचारियों ने इसकी सूचना तुरंत रेलवे के अधिकारियों को दी। सूचना पाकर रेलवे के अधिकारी, आरपीएफ, जीआरपी मौके पर पहुंचे।
दूसरे कोच में किया शिफ्ट
मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने देखा कि तेजस एक्सप्रेस में पीछे की तरफ लगेज के बाद बोगी के पहिये पटरी से उतर गए थे, इस दौरान दोनों कोच के यात्रियों को दूसरे कोचों में शिफ्ट किया गया और ट्रेन को पटरी में लाकर दिल्ली के लिए रवाना कर दिया गया।
अधिकारियों का बयान नहीं आया सामने
हालांकि इस मामले को लेकर रेल अधिकारियों का अधिकारिक बयान नहीं आया है। जानकारी के अनुसार अधिकारियों द्वारा जांच शुरू कर दी गई है कि हादसा कैसे हुआ। इस पूरे हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। ट्रेन को अब दिल्ली के लिए रवाना कर दिया गया है।