Ayodhya Ram Mandir Model: अयोध्या में राममंदिर के उद्घाटन और रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा को लेकर हर कोई उत्साहित है। रामलला के स्वागत में कलाकर अपना सब कुछ लगा देना चाहते हैं। प्राण प्रतिष्ठा से पहले गुजरात के एक हीरा कारोबारी ने हीरे छोटे छोटे टुकड़ों को जोड़कर मंदिर का मॉडल बनाया था। तो वहीं तेलांगाना के कलाकार ने 16 हजार चावल और पश्चिम बंगाल के युवा ने 20 किलो बिस्किट से राम मंदिर का मॉडल तैयार कर दिया है। इससे पहले इंदौर की एक होटल में 40 किलो चॉकलेट से मंदिर बनाया गया था।
VIDEO | Dr. Gurram Dayakar, noted miniature artist from Jagtial district in Telangana, has created a model of Ayodhya's Ram Temple using 16,000 rice grains.
"It took 60 hours to build. No one in the world has made such a wonderful piece of art. I feel lucky to have made it,"… pic.twitter.com/sGCKD8NXci
— Press Trust of India (@PTI_News) January 20, 2024