Logo
Agra Airport Threat to bomb: आगरा एयरपोर्ट और कैंट स्टेशन को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। बदमाश ने पुलिस को मेल कर बताया कि वह 50 किलो RDX रखने वाला है। CM योगी बचा सकते हैं बचा लें।

Agra Airport Threat to bomb: उत्तर प्रदेश की ताज नगरी बड़ी वारदात का डर है। बमदाश ने आगरा एयरपोर्ट और कैंट स्टेशन को बम से उड़ाने की धमकी दी है। पुलिस को मेल कर आरोपी ने सीएम योगी आदित्यनाथ और आगरा पुलिस को खुली चुनौती दी है। कहा, आगरा को बचा सकते हो तो बचा लो। 

आगरा पुलिस के अफसरों ने इस धमकी को गंभीरता से लिया है। शाहगंज थाने में FIR दर्ज कर उन्होंने ATS समेत अन्य इंटेलिजेंस व सुरक्षा एजेंसियों को अलर्ट किया है। बताया कि 15 अगस्त करीब है। ऐसे में सुरक्षा व्यवस्था का विशेष ध्यान रखें। पुलिस ने एयरपोर्ट और आगरा रेलवे स्टेशन की सुरक्षा को बढ़ा दिया है। 

एयरपोर्ट और स्टेशन की सुरक्षा बढ़ाई
पुलिस के मुताबिक, शाहगंज इंस्पेक्टर को 30 जुलाई को अहमद नाम के शख्स का मेल मिला, जिसमें उसने लिखा है कि आगरा एयरपोर्ट में 50 किलो RDX रखने वाला है। वह आगरा के कैंट स्टेशन को भी बम से उड़ाने वाला है। किसी पुलिस वाले में हिम्मत है, तो रोककर दिखाए। 

लखनऊ के अफसरों को दी जानकारी 
आरोपी ने मेल में पुलिस को चैलेंज दिया है। 3 अगस्त को उसने सीएम योगी आदित्यनाथ को चैलेंज किया। एयरपोर्ट और स्टेशन को बचा सकते हैं, तो बचाकर दिखाएं। आगरा SSP ने लखनऊ के अफसरों को भी मामले से अवगत कराया है। 

बाहरी लोगों पर निगरानी बढ़ाई 
मेल मिलने के बाद एयरपोर्ट और स्टेशन सहित अन्य संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है। पुलिस कंट्रोल रूम की टीम एक्टिव है। स्टेशन में बाहर से आने वाले लोगों पर निगरानी रखी जा रही है। एयरपोर्ट पर भी सुरक्षा इंतजाम बढ़ा दिए गए हैं। 

jindal steel jindal logo
5379487