सरयू नदी में डूबने से तीन दोस्तों की मौत: कानपुर से रामलला के दर्शन करने पहुंचे थे अयोध्या, एक-दूसरे को बचाने में गंवाई जान 

Three friends died due to drowning in Saryu river Ayodhya
X
सरयू नदी (अयोध्या) नहाते समय डूबे श्रद्धालुओं काे तलाशतीं रेस्क्यू दल की टीमें।
Ayodhya Saryu river 3 friends died: पुलिस ने बताया, प्रियांशु सिंह, हर्षित अवस्थी और रवि मिश्रा की सरयू नदी में डूबे है। तीनों कानपुर के रहने वाले हैं।

Ayodhya Saryu river 3 friends died: उत्तर प्रदेश के कानपुर से रामलला के दर्शन करने अयोध्या पहुंचे तीन दोस्तों की नदी में डूबने से मौत हो गई। घटना रविवाार सुबह की है। एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और जल पुलिस के जवानों ने रेस्क्यू अभियान चलाकर तीनों के शव बरामद कर लिए हैं।

पुलिस ने मृतकों की पहचान कर ली है। बताया कि प्रियांशु सिंह, हर्षित अवस्थी और रवि मिश्रा की सरयू नदी में डूबने से मौत हुई है। उनके शव पोस्टमार्टम के लिए मर्चुरी पहुंचाते हुए परिजनों को सूचित किया गया है।

धर्मशाला में रात्रि विश्राम, सुबह स्ननान करने पहुंचे
कानपुर से छह दोस्त राम मंदिर के दर्शन के लिए शनिवार शाम अयोध्या पहुंचे थे। नाका स्थित धर्मशाला में रात्रि विश्राम किया और सुबह स्नान करने सरयू नदी पहुंचे। यहां नदी नहा रहे थे, तभी रवि मिश्रा डूबने लगा। रवि को बचाने में हर्षित और प्रियांशु भी डूब गए। घटना के 10 मिनट बाद एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और जल पुलिस की टीमें पहुंचीं और 30 मिनट रेस्कयू कर तीनों के शव बरामद कर लिए।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story