सरयू नदी में डूबने से तीन दोस्तों की मौत: कानपुर से रामलला के दर्शन करने पहुंचे थे अयोध्या, एक-दूसरे को बचाने में गंवाई जान

Ayodhya Saryu river 3 friends died: उत्तर प्रदेश के कानपुर से रामलला के दर्शन करने अयोध्या पहुंचे तीन दोस्तों की नदी में डूबने से मौत हो गई। घटना रविवाार सुबह की है। एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और जल पुलिस के जवानों ने रेस्क्यू अभियान चलाकर तीनों के शव बरामद कर लिए हैं।
पुलिस ने मृतकों की पहचान कर ली है। बताया कि प्रियांशु सिंह, हर्षित अवस्थी और रवि मिश्रा की सरयू नदी में डूबने से मौत हुई है। उनके शव पोस्टमार्टम के लिए मर्चुरी पहुंचाते हुए परिजनों को सूचित किया गया है।
धर्मशाला में रात्रि विश्राम, सुबह स्ननान करने पहुंचे
कानपुर से छह दोस्त राम मंदिर के दर्शन के लिए शनिवार शाम अयोध्या पहुंचे थे। नाका स्थित धर्मशाला में रात्रि विश्राम किया और सुबह स्नान करने सरयू नदी पहुंचे। यहां नदी नहा रहे थे, तभी रवि मिश्रा डूबने लगा। रवि को बचाने में हर्षित और प्रियांशु भी डूब गए। घटना के 10 मिनट बाद एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और जल पुलिस की टीमें पहुंचीं और 30 मिनट रेस्कयू कर तीनों के शव बरामद कर लिए।
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS