Logo
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का सामना एक बाघ से हो गया। सीएम को देखते ही बाघ जाल के ऊपर चढ़ने की कोशिश करते हुए तेजी से दहाड़ने लगा। बाघ की इस हरकत को देखकर सीएम बोले-नहीं-नहीं रे...नाराज हो गए क्या। 

Yogi Adityanath visits Gorakhpur Zoo: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार को गोरखपुर के चिड़ियाघर का दौरा करने पहुंचे। जू के अंदर सीएम का सामना बाघ से हो गया। सीएम को देखते ही बाघ दहाड़ने हुए जाल के ऊपर चढ़ने की कोशिश करने लगा। बाघ की इस हरकत को देखकर योगी आदित्यनाथ ने कहा अरे नहीं-नहीं...नाराज हो गए क्या। योगी के साथ मौजूद चिड़ियाघर के अधिकारी-कर्मचारी और अन्य लोग बाघ को शांत कराने में लगे रहे। इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। 

सीएम ने जाना-गर्मी में वन्यजीवों के लिए क्या व्यवस्था की
दरअसल, सीएम योगी आदित्यनाथ रविवार को गोरखपुर दौरे पर हैं। सीएम गोरखपुर के चिड़ियाघर का जायजा लेने के लिए पहुंचे। मुख्यमंत्री ने वन्यजीवों के लिए गर्मी में की कई व्यवस्था के बारे में जानकारी ली। चिड़ियाघर में घूमते-घूमते सीएम योगी एक शेर के पास पहुंच गए। बाघ सीएम को देखकर दहाड़ने लगा। इतना ही नहीं, जाल के ऊपर चढ़ने की कोशिश भी करने लगा। तभी सीएम योगी बोले-अरे...नहीं-नहीं, नाराज हो गए क्या। इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। 

सीएम ने अपने हाथ से खिलाया केला 
सीएम योगी ने चिड़ियाघर के अंदर पशु-पक्षियों के लिए की गई व्यवस्थाओं के बारे में विस्तार से जानकारी ली। कई वन्यप्राणियों को अपने हाथ से केले खिलाए। केले खिलाते हुए का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसके बाद बच्चों के बीच भी योगी नजर आए। सीएम योगी ने चिड़ियाघर में बच्चों को चॉकलेट भी दी। 

यूजर्स दे रहे तरह-तरह की प्रतिक्रिया 
सीएम योगी के इस वीडियो को यूजर्स शेयर कर तरह-तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं। कुछ यूजर्स उनके इस वीडियो के साथ एक पुरानी तस्वीर भी शेयर कर रहे हैं। उस तस्वीर में सीएम योगी गोदी में एक शेर लिए नजर आ रहे हैं। इस वीडियो के सामने आने के बाद योगी आदित्यनाथ एक बार फिर से वह चर्चा का विषय बने हुए हैं। 

5379487