Logo
UP Accident: वाराणसी के बीरबलपुर गांव से एक दर्जन श्रमिक छत की ढलाई करने भदोही के तिउरी गांव गए थे। गुरुवार (3 अक्टूबर) की रात लौट रहे थे, तभी रास्ते में ट्रक ने टक्कर मार दी। ट्रैक्टर सवार 10 श्रमिकों की मौत हो गई।

UP Accident: प्रयागराज-वाराणसी मार्ग स्थित कटका गांव में गुरुवार की रात भीषण हादसा हो गया। हादसे में 10 श्रमिकों की मौत हो गई। जबकि, तीन लोग गंभीर रूप से घायल हैं। वाराणसी के ट्रामा सेंटर में उपचार चल रहा है। यह श्रमिक भदोही जिले के तिउरी गांव से छत की ढलाई कर लौट रहे थे।

दरअसल, वाराणसी के मिर्जामुराद थाना अंतर्गत बीरबलपुर के एक दर्जन से अधिक श्रमिक छत की ढलाई करने भदोही जिले के तिउरी गांव गए थे। ढलाई का काम पूरा होने के बाद देर रात वह ट्रैक्टर गांव लौट रहे थे, तभी रास्ते में ट्रक ने टक्कर मार दी। हादसे के वक्त ट्रैक्टर में ड्राइवर समेत 13 लोग सवार थे। इनमें से 10 की मौत हो गई है। 

हादसे में इन्होंने गंवाई जान 
वाराणसी प्रयागरज हाइवे पर हुए इस हादसे में भानु प्रताप (26), सूरज (24), अनिल कुमार (35), विकास (24), नानक (18), मुन्ना (25), टेर्रू (25), नितिन (22), सनोहर (24), प्रेम शंकर (40) की मौत हो गई। जबकि, आकाश (18), अजय (40) और जमुनी (26) घायल हैं। 

यह भी पढ़ें: 172 छात्राओं ने कॉलेज हॉस्टल छोड़ा: ग्रेटर नोएडा में आधी रात को लड़कियों की दहलीज पर 'अनजान' दस्तक से फैली दहशत

टक्कर मारने के बाद ऊपर से गुजरा ट्रक 
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, औराई तरफ से आ रहे ट्रक ने पहले बाइक सवारों और फिर ट्रैक्टर को ट्रैक्टर को टक्कर मार दी। दोनों वाहनों की भिड़ंत इतनी तेज थी कि ट्रैक्टर उछल कर सड़क किनारे बने नाले में गिर गया। बाद में ट्रक भी ट्रैक्टर ऊपर से होते हुए नाले में फंस गया। हादसे में ज्यादातर लोगों की मौके पर मौत हो गई। रात 12:30 बजे हुई इस दुर्घटना की सूचना मिलते ही सदर सीओ अमर बहादुर सहित समेत आसपास के थानों से पुलिस बल पहुंचा और बचाव कार्य शुरू किया।

यह भी पढ़ें: 'मां मेरा क्या मसूर': बेटा पैदा नहीं होने पर बेटी को खौफनाक सजा, मां ने सेफ्टी टैंक में डुबोकर मासूम को मार डाला

सड़क दुर्घटना के बाद चक्काजाम 
सड़क दुर्घटना के बाद स्थानीय लोगों ने चक्काजाम कर दिया था। एसपी अभिनन्दन और सीओ सदर ने उन्हें समझाइश देकर जाम खुलवाया। जिससे वाहनों का आवागमन शुरू हो सका। अपर पुलिस अधीक्षक ओम प्रकाश सिंह और एसडीएम गुलाब चंद्र भी घटनास्थल पर पहुंचे। वाहनों के बिखरे टुकड़े और मृतकों के शव सुरक्षित रखवाए गए। जबकि, घायलों को ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया।  

5379487