अलीगढ़ में भीषण एक्सीडेंट: ड्राइवर को आई झपकी तो बस अनियंत्रित होकर ट्रक में घुसी, दो की दर्दनाक मौत, 31 घायल

Road Accident in Mahindragarh
X
महेंद्रगढ़ में भीषण सड़क हादसा।
Aligarh Road Accident: उत्तरप्रदेश के अलीगढ़ में भीषण हादसा हो गया। कानपुर से दिल्ली जा रही बस के ड्राइवर को अचानक झपकी आ गई। रोडवेज बस अनियंत्रित होकर ट्रक से टकरा गई। एक्सीडेंट में ड्राइवर सहित दो की मौत हो गई। 31 लोग घायल हैं।

Aligarh Road Accident: कानपुर से दिल्ली जा रही रोडवेज बस के ड्राइवर को अचानक झपकी आ गई। बस ने ट्रक को पीछे से टक्कर मारी और अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई। टक्कर होने से हड़कंप और भदगड़ मच गई। एक्सीडेंट में बस चालक और बुजुर्ग महिला की मौत हो गई। 31 लोग घायल हैं। हादसा अलीगढ़ के अकराबाद थाना क्षेत्र में पनेठी में गुरुवार देर रात हुआ। पुलिस ने सभी घायलों को जिला अस्पताल और जेएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया है।

हादसे के बाद मच गई चीख-पुकार
कानपुर के आजाद नगर डिपो की रोडवेज बस सवारियां लेकर दिल्ली जा रही थी। बस में 39 सवारियां और एक बच्चा बैठे थे। बस जीटी रोड होते हुए अलीगढ़ पहुंची थी। अकराबाद में जैसे ही बस जसरथ पेट्रोल पंप के सामने पहुंची ड्राइवर को झपकी आ गई। बस अनियंत्रित होकर ट्रक में पीछे से जा घुसी। टक्कर के बाद हड़कंप मच गया। बस में सवार सवाारियों के गंभीर चोटें आर्इ। सभी बस से बाहर निकले और मदद के लिए चीख पुकार करने लगे।

पुलिस ने सभी को अस्पताल में भर्ती करवाया
हादसे के बाद पुलिस ने सभी को जिला अस्पताल और मेडिकल कॉलेज में भर्ती करवाया। इलाज के दौरान रोडवेज बस के चालक और बस में सवार एक बुजुर्ग महिला की मौत हो गई है। जिसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मृतकों के परिजनों को सूचना भेजी है। पुलिस के मुताबिक, बस ड्राइवर नया था। पहली बार बस चला रहा था।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story