UP Government install statues of 30 Greatmens: यूपी सरकार अब विभिन्न जिलों में 30 से अधिक महापुरुषों की प्रतिमा लगवाने की तैयारी में है। बात दें कि गोरखपुर हवाई अड्डे पर योगी गोरक्षनाथ की प्रतिमा लगाई जाएगी। वहीं मैनपुरी में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के साथ पृथ्वीराज चौहान और भारत रत्न बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अम्बेडकर की भी मूर्ति लगाई जाएगी।
2.26 करोड़ की राशि स्वीकृति
चालू वित्तीय वर्ष में राज्य सरकार ने संस्कृति विभाग को 2 करोड़ 26 लाख रुपये की वित्तीय व प्रशासनिक स्वीकृति जारी की है। संस्कृति विभाग यह धनराशि उत्तर प्रदेश राज्य ललित कला अकादमी को आवंटित कर यह मूर्तियां लगवाएगा।
इन स्वतंत्रता सेनानियों और शहीदों की लगेगी प्रतिमा
- राजभवन में भगवान सूर्य की प्रतिमा लगेगी।
- बाराबंकी में पंडित दीनदयाल उपाध्याय की प्रतिमा लगेगी।
- मेरठ के बुढ़ाना में मंगल पांडे की प्रतिमा लगेगी।
- रनियां कानपुर में वीरांगना रानी लक्ष्मीबाई की प्रतिमा लगेगी।
- फतेहपुर में शहीद शिव नारायण सिंह की प्रतिमा लगाई जाएगी
गौरवशाली इतिहास से परिचित होगी नई पीढ़ी
सरकार ने इन महापुरुषों की प्रतिमाओं की स्थापना का उदेश्य बताया कि नई पीढ़ी देश के गौरवशाली इतिहास से परिचित होगी। वहीं महापुरुषों द्वारा देश की आजादी और सामाजिक समानता को लेकर किए गए योगदान से भी परिचित होंगे।
जानिए कब होगी प्रतिमाएं स्थापित
उत्तर प्रदेश सरकार पहली बार इतने बड़े पैमाने पर योद्धाओं, महान संत व राजनेताओं की मूर्ति लगवाने जा रही है। लेकिन यह प्रतिमाएं कब तक स्थापित हो जाएंगी, इसकी जानकारी नहीं है।