चंदौली के एडिशनल एसपी ने बताया कि बसपा प्रत्याशी नामांकन दाखिल करने आए थे। इस दौरान पुलिस जांच में उनके पास लाइसेंसी पिस्टल मिली है। जिसका लाइसेंस मांगा गया है। मामले से वाराणसी को पुलिस को भी अवगत कराया गया है।
कौन हैं सत्येंद्र मौर्य
चंदौली के बसपा प्रत्याशी सत्येंद्र मौर्य 12वीं पास हैं, लेकिन उनका करोड़ों का कारोबार है। प्रॉपर्टी ब्रोकिंग के काम से उन्हें हर साल लाखों की इनकम होती है। पत्नी भी अपना अलग व्यापार करती हैं। यानी बसपा प्रत्याशी सत्येंद्र कुमार मौर्य करोड़पति बिजनेसमैन है। चुनाव आयोग को उन्होंने दो करोड की चल अचल संपत्ति बताई है। वह 90 ग्राम की सोने की दो चेन और चार अंगूठियां भी पहनते हैं।
बैंक में 9.63 लाख, हाथ में ढाई लाख कैश
सत्येंद्र कुमार मौर्य ने नामांकन के साथ दिए शपथ-पत्र में अपनी आय-व्यय का पूरा ब्यौरा विस्तार से दिया है। उनके पास नजदीक ढाई लाख रुपए नकद और उनकी पत्नी मनोरमा देवी के पास लगभग सवा लाख हैं। सत्येंद्र के बैंक खाते में 9 लाख 63 हजार 70 रुपए और पत्नी के खाते में 4 लाख 98 हजार 710 रुपए जमा हैं।
नामांकन के बाद बताई प्राथमिकता
नामांकन के बाद बसपा कैंडीडेट सत्येंद्र मौर्य ने कहा, पिछले 1o सालों में कुछ नहीं हुआ है। मेरी प्राथमिकता शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार के कामों पर रहेगी। व्यापार को बढ़ावा देने हर संभव पहल की जाएगी। यह मेरी लाइसेंसी पिस्तौल है। जल्दवाजी में ले आया था।