UP Police Paper Leak Case: यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा में पेपर वायरल करने वाले गिरोह के 6 सदस्यों को मेरठ STF ने गिरफ्तार किया है। इनके पास से मोबाइल, कार सहित कई यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा में नकल कराने संबंधित चीजें मिली हैं। पकड़े गए लोगों को मेरठ के ककंकरखेड़ा थाना क्षेत्र के नगलातांशी से गिरफ्तार किया गया है, जिनसे पूछताछ की जा रही है।
उत्तर प्रदेश में पिछले महीने यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल का पेपर हुआ। इस भर्ती में आरोप सामने आया कि पेपर होने से पहले ही लोगों के मोबाइल में आ गया। जिसका मुद्दा कोर्ट तक पहुंचा। इतना ही नहीं योगी सरकार ने भर्ती को रद्द भी कर दिया। सरकार ने जांच के आश्वासन दिए थे। जिसकी जांच की जा रही है।
पकड़े गए आरोपियों से कई सामग्री बरामद
बुधवार को मेरठ STF टीम मेरठ के ककंकरखेड़ा थाना क्षेत्र के नगलातांशी से 6 संदिग्धों को पकड़ा है। जिनसे पूछताछ की जा रही है। पकड़े गए संदिग्धों के पास से टीम को मोबाइल, कार सहित कई अन्य सामग्रियां बरामद की गई हैं। जो यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा में नकल कराने में इस्तेमाल की गई थी।
एसटीएफ को मिली थी सूचना
मेरठ एसटीएफ एसपी बृजेश कुमार सिंह ने बताया, सूचना मिली थी कि यूपी पुलिस भर्ती लिखित परीक्षा में नकल कराने वाले कुछ लोग आसपास घूम रहे हैं। जो मेरठ कंकरखेड़ा में हैं। सूचना पाकर मौके पर टीम पहुंची और पड़ताल की तो 6 लोग मिले। जिसके पास से 18 फरवरी 2024 की दूसरी पाली की उत्तर कुंजी का उपयोग हुई गाइड भी बरामद की गई है।
आरोपियों से पूछताछ जारी
इस गाइड का उपयोग परीक्षा में नकल कराने में किया गया था। फिलहाल पकड़े गए सभी संदिग्धों से पूछताछ की जा रही है। जिससे गिरोह में शामिल अन्य लोगों तक भी पहुंचा जा सके। ये सभी आरोपी मेरठ जिले में अलग-अलग जगहों के रहने वाले हैं।
इनकी हुई गिरफ्तारी
साहिल पिता अमरनाथ निवासी शोभापुर थाना कंकरखेड़ा, जनपद मेरठ।
बिट्टू सिंह बहादुर पिता दयाराम सिंह निवासी ग्राम अलीपुर, थाना सरधना, मेरठ।
रोहित कुमार पिता विनोद कुमार निवासी गोलाबाद थाना टीपी नगर, जनपद मेरठ।
नवीन पिता सलेखचंद निवासी शोभापुर थाना कंकर खेड़ा, जनपद मेरठ
प्रवीण कुमार सिंह पिता ओमपाल सिंह निवासी 136 नगलातासी, कंकरखेड़ा।
दीपक पिता दिनेश निवासी सनराइज कॉलोनी, थाना कंकर खेड़ा, जिला मेरठ।