UP By-election dates Changed: उत्तर प्रदेश, केरल और पंजाब में विधानसभा उपचुनाव की तारीखों में बदलाव किया गया है। 13 नवंबर की बजाय इन राज्यों में अब 20 नवंबर को मतदान होगा। चुनाव आयोग ने सोमवार को वोटिंग की नई तारीखों का ऐलान किया है।

कार्तिक पूर्णिमा के चलते बढ़ाई गई तारीख
चुनाव आयोग के मुताबिक, 13 नवंबर को कार्तिक पूर्णिमा और गंगा स्नान जैसे धार्मिक अवसर होने के कारण चुनाव की तारीख में बदलाव किया गया है। कार्तिक पूर्णिमा पर बड़ी संख्या में लोग गंगा स्नान के लिए एकत्र होते हैं, जिससे मतदान केंद्रों पर भीड़ कम हो सकती थी। इसी कारण चुनाव आयोग ने मतदान की तिथि को 20 नवंबर तक बढ़ाने का फैसला लिया।

UP में 9 सीटों पर होगी वोटिंग
उत्तर प्रदेश की जिन 9 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होना है, उनमें मुख्यतः फूलपुर, गाजियाबाद, मझवां, खैर, मीरापुर, सीसामऊ, कटेहरी, करहल और कुंदरकी शामिल हैं। इनमें से अधिकांश सीटें इसलिए खाली हुई हैं क्योंकि विधायक सांसद बन चुके हैं। केवल सीसामऊ सीट पर विधायक इरफान सोलंकी की सजा के कारण उपचुनाव हो रहा है।

23 नवंबर को आएंगे नतीजे
चुनाव आयोग ने मतगणना की तारीख में कोई बदलाव नहीं किया है। मतदान 20 नवंबर को होगा और इसके नतीजे 23 नवंबर को ही घोषित किए जाएंगे। मतगणना के दिन ही यह साफ हो जाएगा कि कौन सी पार्टी इन 9 सीटों पर कब्जा करेगी। इस बदलाव से राजनीतिक पार्टियों को प्रचार के लिए अधिक समय भी मिल गया है।

अन्य राज्यों में भी उपचुनाव की तिथियां बदली गईं
उत्तर प्रदेश के साथ-साथ पंजाब की 4 और केरल की 1 विधानसभा सीट पर भी उपचुनाव की तारीख बदली गई है। अब इन सीटों पर भी 20 नवंबर को ही मतदान होगा। इन राज्यों में भी धार्मिक आयोजनों के चलते तिथियों में बदलाव किया गया है, ताकि मतदाता बिना किसी व्यवधान के अपने मताधिकार का उपयोग कर सकें।

चुनाव आयोग ने पार्टियों की मांग को ध्यान में रखा
इस बदलाव का मुख्य कारण राजनीतिक दलों की मांग भी है। राष्ट्रीय और राज्य स्तरीय पार्टियों ने चुनाव आयोग से उपचुनाव की तारीख बदलने का अनुरोध किया था। उनका मानना था कि त्योहारों के चलते लोगों के मतदान प्रतिशत पर असर पड़ सकता है। चुनाव आयोग ने इन आग्रहों को स्वीकार कर तिथियों में बदलाव किया।