UP Weather: UP में कानपुर बना 'शिमला'; 3 डिग्री तक पहुंचा पारा, 24 जिलों में छाया घना कोहरा 

UP Weather Update
X
उत्तर प्रदेश में IMD ने कई इलाक़ों में कोहरे का अलर्ट जारी किया।
Uttar Pradesh Weather Update : मकर संक्रांति के पहले सूर्य देवता के दर्शन मुश्किल ही है। यूपी के कई शहरों का तापमान नैनीताल और मनाली से भी कम हो गया है। बीते दिन प्रदेश में सबसे ठंडा शहर कानपुर और सहारनपुर रहा।

Uttar Pradesh Weather: उत्तर प्रदेश में ठंड का सितम कुछ इस कदर बढ़ गया है किपहाड़ी इलाकों का तापमान भी पीछे छूट गया है। वहीं शनिवार को भी कोल्ड डे के साथ दिन में शीतलहर चलेगी। इससे तापमान में गिरावट आएगी। प्रदेश में सबसे ठंडा शहर कानपुर और सहारनपुर रहा। यहां पारा 3.0°C दर्ज किया गया।

राजधानी के तापमान में आई गिरावट
वहीं लखनऊ में तापमान में बड़ी गिरावट दर्ज की गई। यहां न्यूनतम तापमान 6.0, आगरा में 3.9, अलीगढ़ और पश्चिमी यूपी के मेरठ में 4.8, शाहजहांपुर, बरेली और बाराबंकी में 5.0 डिग्री रहा और लखीमपुर खीरी, अयोध्या, हरदोई और बलिया में 7.0 तापमान दर्ज किया गया है।

यूपी में बारिश से राहत
मौसम विभाग के मुताबिक अब कानपुर मंडल सहित पूर्वी यूपी के इलाकों में सर्दियों में बारिश नहीं होगी। दिन में धूप निकलने से कुछ राहत मिल सकती है। लेकिन सुबह और रात के दौरान ठंड बढ़ेगी। मध्यम से घने कोहरे और ठंडी हवाएं चलती रहेंगी।

24 जिलों में कोहरे का ऑरेंट अलर्ट
मौसम विभाग ने शनिवार को 21 शहरों में शीतलहर चलने का अलर्ट जारी किया है। इसके अलावा 24 जिलों में घने कोहरे का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।

इन जिलों में रहेगा कोल्ड-डे
मौसम विभाग के मुताबिक लखीमपुर खीरी, सीतापुर, बाराबंकी, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, मेरठ, बिजनौर, गोंडा, श्रावस्ती, मुरादाबाद, संभल, बहराइच,अमरोहा और आसपास के इलाकों में कोल्ड डे को लेकर अलर्ट जारी किया गया है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story