यूपीएससी 2024 में UP का दबदबा: प्रयागराज की शक्ति ने किया टॉप, मिर्जापुर SDM हेमंत मिश्रा को 13वीं रैंक; जानें सफलता के राज

UPSC Topper: संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने सिविल सर्विस परीक्षा 2024 के परिणाम जारी कर दिए। इसमें उत्तर प्रदेश के अभ्यर्थियों का दबदबा है। प्रयागराज की शक्ति दुबे टॉपर और हर्षित गोयल सेकंड टॉपर बने हैं। UPSC CSE-2024 में 13वीं रैंक हासिल करने वाले हेमंत मिश्रा का भी यूपी से खास नाता है। वह अभी मिर्जापुर जिले में एसडीएम की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं।
हेमंत ने UPSC से पहले यूपी और बिहार में राज्य लोक सेवा परीक्षा भी क्लियर कर चुके हैं। 2024 में UPPCS में उन्होंने 8वीं रैंक हासिल की थी। जबकि, 2022 की UPPCS परीक्षा में 47वीं रैंक हासिल कर डीएसपी और BPSC परीक्षा में 23वां रैंक प्राप्त कर उपनिर्वाचन पदाधिकारी के पद नियुक्त हुए थे। हालांकि, नौकरी ज्वाइन करने की बजाय उन्होंने अपनी तैयारी जारी रखी।
3 साल में चौथी सफलता
हेमंत मिश्रा ने 3 साल में यह चौथी सफलता हासिल की है। 2022 में वह उत्तर प्रदेश और बिहार लोक सेवा आयोग (PSC) की परीक्षा पास कर DSP और चुनाव अधिकारी (EO) पद के लिए चयनित हुए थे। लेकिन, उनका सपना आईएएस बनने का था। 2024 की उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) परीक्षा में 8वीं रैंक हासिल कर SDM पद के लिए चयनित हुए। अब उनका आईएएस का सपना पूरा हुआ।

पटना के DAV स्कूल से शुरुआती पढ़ाई
हेमंत मिश्रा मूलत: बिहार के रहने वाले हैं। उनके पिता ओमप्रकाश मिश्रा कैमूर शिक्षा विभाग में एपीओ और मां नम्रता मिश्रा प्राइवेट टीचर हैं। बक्सर जिले में राजपुर प्रखंड के कुसरूपा गांव निवासी हेमंत मिश्रा ने शुरआती शिक्षा डीएवी स्कूल पटना से की है। उन्होंने जामिया मिलिया से स्नातक, JNU से भूगोल में पीजी किया है। वह कचरा प्रबंधन में पीएचडी कर रहे हैं।
सिर्फ कोचिंग पर निर्भर न रहें युवा
हेमंत ने प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे युवाओं को संदेश दिया है। कहा, सिर्फ कोचिंग सेंटर पर निर्भर न रहें। बल्कि, पूरी लगन और निष्ठा के साथ तैयारी करते हुए हर सेक्शन को बारीकी से तैयार करें। सिविल सेवा में जाना चाहते हैं तो हमेशा जमीन से जुड़े रहें।
यह भी पढ़ें: कौन है यूपीएससी टॉपर शक्ति दुबे, UP के इस शहर से है गहरा नाता, पढ़िए Success Story
परिवार में हर्ष का माहौल
हेमंत ने अपनी इस सफलता का श्रेय अपने माता-पिता और टीचर्स को दिया। उन्होंने कौशाम्बी में रहने वाली मौसी का भी आभार जताया है। कहा, उन्होंने काफी सहयोग किया है। हेमंत के छोटे भाई आईआईटी कर अमेरिका की ओरेकल कंपनी में कार्यरत हैं। परिवार में खुशी का माहौल।
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS