Uttar Pradesh By-Election: UP की 9 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हो रहा है। वोटिंग के बीच कई जगहों पर बुधवार (20 नवंबर) को जमकर हंगामा हुआ। करहल, मीरापुर,, ककरौली, सीसामऊ और मुजफ्फरपुर में पुलिस और लोगों के बीच विवाद हुआ। हंगामे के बीच समाजवादी पार्टी ने पुलिस और प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाते हुए शिकायत की है। सपा की शिकायत पर चुनाव आयोग ने बड़ी कार्रवाई की है। आयोग ने 3 दारोगा समेत 7 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया है। कानपुर में 2, मुरादाबाद में 3 और मुजफ्फरनगर में 2 पुलिसकर्मी सस्पेंड किए हैं। आरोप है कि इन्होंने मतदाताओं के वोटर आईडी चेक किए और बूथ पर नहीं जाने दिया।
मीरापुर के ककरौली थाना क्षेत्र के SHO को चुनाव आयोग तुरंत निलंबित किया जाए, क्योंकि वो रिवॉल्वर से धमकाकर वोटर्स को वोट डालने से रोक रहे हैं। @ECISVEEP @SECUttarPradesh@rajivkumarec@spokespersonECI@ceoup#ECI#YouAreTheOne#IVoteForSure#UPPolitics#SamajwadiParty pic.twitter.com/WfiygzqO0t
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) November 20, 2024
अखिलेश यादव ने दो वीडियो साझा किए
समाजवादी पार्टी ने पुलिस की ओर से कुछ मुस्लिम महिलाओं की वोटर आईडी कार्ड जांच किए जाने पर पर आपत्ति जताई। सपा के अध्यक्ष और लोकसभा सांसद अखिलेश यादव ने दो वीडियो भी सोशल मीडिया पर शेयर किया। इसमें दो पुलिसकर्मी वोटर्स से आईडी कार्ड मांगते नजर आ रहे हैं। अखिलेश यादव ने चुनाव आयोग से इस मामले में तुरंत दखल देने की अपील की।
इब्राहीमपुर में वोट डालने से रोकने के लिए महिलाओं के साथ अभद्र व्यवहार एवं भाषा का प्रयोग करनेवाले SHO के ख़िलाफ़ तत्काल निलंबन की कार्रवाई हो। @ECISVEEP @SECUttarPradesh@rajivkumarec@spokespersonECI@ceoup#ECI#YouAreTheOne#IVoteForSure#UPPolitics#SamajwadiParty pic.twitter.com/CkwoQOoHMv
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) November 20, 2024
अखिलेश ने की चुनाव आयोग से दखले देने की मांग
अखिलेश यादव ने लिखा "अगर चुनाव आयोग है, तो उसे सक्रिय होना चाहिए और यह सुनिश्चित करना चाहिए कि पुलिस पहचान पत्र की जांच न करे, सड़कें बंद न हों, पहचान पत्र जब्त न किए जाएं, मतदाताओं को धमकाया न जाए, मतदान की गति धीमी न हो, समय बर्बाद न हो और प्रशासन सत्तारूढ़ पार्टी का प्रतिनिधि न बन जाए।
हमारी उन सभी मतदाताओं से अपील है कि फिर से जाकर वोट डालने की कोशिश करें, जिनको पहले वोट डालने से रोका गया था। देश के मुख्य चुनाव आयुक्त श्री राजीव कुमार जी से बात होने के बाद वीडियो और फ़ोटो सबूतों के आधार पर भ्रष्ट और पक्षपाती पुलिस अधिकारियों को सस्पेंड कर दिया गया है और बाक़ी… pic.twitter.com/EOxMqOocoW
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) November 20, 2024
चुनाव आयोग ने तुरंत की कार्रवाई
अखिलेश की शिकायत को चुनाव आयोग ने गंभीरता से लिया। आयोग ने मामले 7 पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है। साथ ही आयोग ने निर्देश जारी किया कि मतदाताओं की पहचान सिर्फ मतदान कर्मी ही करेंगे। यह कदम निष्पक्ष और पारदर्शी चुनाव सुनिश्चित करने के लिए उठाया गया। मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने उत्तर प्रदेश चुनाव अधिकारियों को निष्पक्ष और सुचारू मतदान प्रक्रिया सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है।
बीजेपी ने भी चुनाव आयोग को भेजी चिट्ठी
बीजेपी के अखिलेश कुमार अवस्थी ने भी इस मामले को लेकर उत्तर प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी को चिट्ठी लिखी है। इसमें कहा गया है कि पहले भी कई बार बुर्का पहनकर आई महिलाओं की ओर से दोबारा वोट डालने की कोशिश की गई है। भाजपा नेता ने चिट्ठी में लिखा, वास्तव में, कुछ पुरुषों ने बुर्का पहनकर वोट डालने की कोशिश की है। कई मौकों पर उन्हें चुनाव अधिकारियों ने रोका है। अगर बुर्का पहनकर आने वाली महिलाओं की पहचान की जांच नहीं की गई तो फर्जी मतदान होगा। उचित जांच से ही निष्पक्ष और पारदर्शी मतदान सुनिश्चित होगा।
#WATCH कानपुर, उत्तर प्रदेश: मतदान केंद्र पर हुए हंगामे पर कानपुर के पुलिस कमिश्नर अखिल कुमार ने कहा, "...हमें शिकायत मिली है... कानूनी कार्रवाई की जाएगी..."
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 20, 2024
5 पुलिसकर्मियों के निलंबन पर उन्होंने कहा, "हमें सूचना मिली थी कि कुछ पुलिसकर्मी चुनाव आयोग के दिशा-निर्देशों का पालन… pic.twitter.com/5hng9pyOKO
कानपुर पुलिस कमिश्नर का बयान
कानपुर के पुलिस कमिश्नर अखिल कुमार ने पुलिसकर्मियों के निलंबन पर कहा कि हमें सूचना मिली थी कि कुछ पुलिसकर्मी चुनाव आयोग के दिशा-निर्देशों का पालन नहीं कर रहे हैं। उनके खिलाफ कार्रवाई की गई है। मतदान सुचारू रूप से चल रहा है। हमें यह भी पता चला था कि बाहर से लोग निर्वाचन क्षेत्र में घुस आए हैं। इसे देखते हुए उचित सुरक्षा व्यवस्था की गई थी। (समाजवादी पार्टी द्वारा) ट्वीट का संज्ञान लेने के बाद निलंबन किया गया है।
अखिलेश ने 10 पर लगाया गड़बड़ी का आरोप
सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने वोटिंग के बीच लखनऊ में प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाई। अखिलेश ने कहा कि चुनाव आयोग की इंद्रियां काम नहीं कर रही हैं। आयोग को न दिखाई दे रहा, न सुनाई दे रहा। इसलिए इतनी शिकायत के बाद भी आयोग कोई कार्रवाई नहीं कर रहा। अखिलेश ने मुरादाबाद के कमिश्नर IAS आंजनेय कुमार समेत 10 अफसरों के नाम गिनाते हुए उन पर गड़बड़ी करना का आरोप लगाया। अखिलेश ने कहा ये अफसर धांधली कर रहे हैं। किसी को बख्शा नहीं जाएगा।
भूपेंद्र चौधरी ने अखिलेश पर साधा निशाना
नाराज अखिलेश ने कहा कि योगी सरकार का सिंहासन हिल गया है। सपा के वोटर को वोट नहीं डालने दिया जा रहा। अखिलेश के तुरंत बाद भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। उन्होंने अखिलेश पर निशाना साधा। कहा- आरोप उनकी हताशा को दिखा रहे हैं। सपा की हार तय है। सपा चुनाव को रक्तरंजित करने की कोशिश कर रही है।