'हम मुसलमान महाकुंभ नहीं होने देंगे': बरेली के युवक ने CM योगी को दी जान से मारने की धमकी, पढ़ें फेसबुक पोस्ट

CM Yogi Death Threat: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को जान से मारने की धमकी मिली है। बरेली के मैजान ने शुक्रवार (10 जनवरी) को फेसबुक पर धमकी भरा पोस्ट लिखा है। मैजान रजा ने लिखा है कि हिंदुओं का महाकुंभ हम मुसलमान नहीं होने देंगे। चाहे कितने भी सिर कलम करने पड़ जाएं...। आरोपी ने आगे लिखा-मुसलमानों जिहाद करो। 2025 राम मंदिर का आखिरी साल होगा। धमकी भरा पोस्ट देखने के बाद बरेली के विश्व हिंदू परिषद नेता पंडित केके शंखधार ने पुलिस से शिकायत की। बरेली पुलिस ने देर रात आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
पढ़िए आरोपी ने फेसबुक पर क्या लिखा
बरेली का रहने वाला मैजान रजा (30) ने सीएम योगी को जान से मारने की धमकी दी है। मैजान ने फेसबुक पर धमकी भरे पोस्ट लिखकर शेयर किए। मैजान ने योगी आदित्यनाथ को चैलेंज देते हुए लिखा-हिंदुओं यह जो तुम्हारा महाकुंभ आ रहा है हम मुसलमान इसे चलने नहीं देंगे। आरोपी ने आगे लिखा है कि 2025 राम मंदिर का आखिरी साल होगा। अभी तो हर्टमैन रामलीला (बरेली) में तुम्हें मारा है। आने वाले टाइम में लड़कियों को भी उठाएंगे। आरोपी ने धमकी देते हुए इंशा अल्लाह भी लिखा।

पुलिस ने देर रात आरोपी को किया गिरफ्तार
बरेली के विहिप नेता पंडित केके शंखधार 10 जनवरी को आरोपी की पोस्ट को देखा। केके ने दोपहर 2.10 बजे पोस्ट का स्क्रीशॉट्स को शेयर करते हुए ADG बरेली, यूपी पुलिस को टैग किया। विहिप नेता ने पुलिस से मामले की शिकायत भी की। इसके बाद पुलिस और खुफिया विभाग की टीम अलर्ट हो गई। शुक्रवार देर रात बरेली पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS