Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश में निवेश और रोजगार के अवसर बढ़ाने के लिए बड़ा फैसला लिया गया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभी जिला अधिकारियों और कमिश्नर्स को इसके लिए स्पेशल टास्क दिया है। डीएम और कलेक्टर को निवेश और रोजगार सृजन की दिशा में किए गए कामों की स्व-मूल्यांकन रिपोर्ट (Self Assesment Report) प्रस्तुत करनी होगी। मुख्य सचिव इस रिपोर्ट का उल्लेख उनकी एसीआर (परफॉर्मेंस रिपोर्ट) में करेंगे। यूपी में व्यवस्था नवंबर माह में लागू हो सकती है।  

मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह ने आदेश जारी कर बताया कि जिले में निवेश और रोजगार सृजन को लेकर रिपोर्ट तैयार करनी होगी। निवेश में डीएम और कमिश्नर की भूमिका महत्वपूर्ण है। बकौल ऐसे में सालाना उनके ACR में निवेश और लोन संबंधी प्रगति का जिक्र किया जाएगा। इसी आधार पर ग्रेडिंग होगी। बेहतर परफॉर्मेंस पर होने पर डीएम को सम्मानित किया जाएगा।