UP का मौसम: गोरखपुर, अयोध्या, मथुरा सहित 48 जिलों में घना कोहरा; कड़ाके की ठंड से होगी नए साल की शुरुआत

Uttar Pradesh today weather update, dense fog in 48 districts, severe cold in January
X
UP का मौसम: गोरखपुर, अयोध्या, मथुरा सहित 48 जिलों में घना कोहरा।
UP Ka Mausam: उत्तर प्रदेश में आज का मौसम (रविवार, 29 दिसंबर) कैसा रहेगा। गोरखपुर, अयोध्या, मथुरा सहित 48 जिलों में घना कोहरा छाया है। जनवरी में पड़ेगी ठंड।  

UP Ka Mausam: उत्तर प्रदेश में आज का मौसम (रविवार, 29 दिसंबर) कैसा रहेगा। गोरखपुर, अयोध्या, मथुरा सहित 48 जिलों में घना कोहरा छाया है। विजिबिलिटी 50 मीटर है। (mausam vibhag) के मुताबिक, बारिश के बाद नमी बढ़ने से कोहरा और पाला पड़ने की संभावना बढ़ गई है। जिन जिलों में बारिश हुई, वहां गलन बढ़ेगी। बादलों की आवाजाही से दिन के तापमान में गिरावट आएगी। नए साल यानी जनवरी में उत्तर प्रदेश में कड़ाके की ठंड पड़ेगी।

इन जिलों में रहेगा घना कोहरा
मौसम विभाग ने रविवार (29 दिसंबर) को गोरखपुर, अयोध्या, मथुरा, हाथरस, पीलीभीत, बरेली, मेरठ, बलिया, देवरिया, संतकबीरनगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, शाहजहांपुर, संभल, बदायूं, कानपुर नगर, बाराबंकी, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, गाजियाबाद, हापुड़, सिद्धार्थनगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, बुलंदशहर, अलीगढ़, कासगंज, एटा, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, बिजनौर, सीतापुर, फर्रुखाबाद, कन्नौज, कानपुर देहात और गौतम बुद्ध नगर में घना कोहरा छाए रहने का अलर्ट जारी किया है।

40 शहरों में बरसा पानी
यूपी के 40 शहरों में शनिवार (28 दिसंबर) को बारिश हुई। औसतन 4.3 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई। मुजफ्फरनगर में सबसे अधिक 49 मिमी बारिश दर्ज की गई। नोएडा-झांसी और महोबा में ओले गिरे। आगरा में 19 मिमी बारिश हुई। अलीगढ़ 9, बांदा 8, बरेली 3, बिजनौर 20, हमीरपुर 5, हरदोई 2, कानपुर 0.50, लखनऊ 1, मेरठ 34, मुरादाबाद 6, मुजफ्फरनगर 49 और शाहजहांपुर 0.4 मिमी पानी गिरा है।

जानें किस जिले में कितना तापमान
आगरा में रात का पारा 14.5 डिग्री रिकॉर्ड किया गया। अलीगढ़ 12.4, बरेली 13.8, गोरखपुर 10.1, हरदोई 15.5, कानपुर 12.6, लखनऊ 15.2, मुरादाबाद 12.7, प्रयागराज 16.6 और वाराणसी में न्यूनतम तापमान 14.2 डिग्री दर्ज किया गया। मेरठ में 2 दिन से हो रही बारिश के बाद ठंड बढ़ गई है। शनिवार को दिन का तापमान 16 डिग्री रिकॉर्ड किया गया। सहारनपुर में कोहरा छाया हुआ है। अधिकतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 9 डिग्री पहुंच गया है। प्रयागराज में कोहरा छाया रहा। अधिकतम तापमान 19.1 और न्यूनतम तापमान 16.6 डिग्री दर्ज किया गया।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story