UP का मौसम: अयोध्या, वाराणसी सहित 35 जिलों में कोहरा; इन 19 शहरों में बारिश-बिजली का अलर्ट

UP weather today: उत्तर प्रदेश में आज का मौसम (शुक्रवार, 24 जनवरी) को कैसा रहेगा। अयोध्या, वाराणसी सहित 30 से ज्यादा जिलों में घना कोहरा है। 19 जिलों में बारिश का अलर्ट।

Updated On 2025-01-24 09:57:00 IST
UP का मौसम: अयोध्या, वाराणसी सहित 35 जिलों में कोहरा; इन 19 शहरों में बारिश का अलर्ट

UP weather today: उत्तर प्रदेश में आज का मौसम (शुक्रवार, 24 जनवरी) को कैसा रहेगा। अयोध्या, वाराणसी सहित 30 से ज्यादा जिलों में घना कोहरा है। विजिबिलिटी 100 मीटर तक है। शीतलहर से ठिठुरन है। अयोध्या में सबसे ज्यादा ठंडा है। न्यूनतम तापमान 8 डिग्री रिकॉर्ड किया गया। वाराणसी में अधिकतम तापमान सबसे ज्यादा 30 डिग्री रहा। मौसम विभाग ने आगरा, अलीगढ़, मथुरा सहित 19 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है। बर्फीली हवा के साथ बिजली भी गिर सकती है। 72 घंटे में कोहरे से राहत मिलेगी। तापमान में गिरावट होगी। सर्द हवा चलती रहेगी। 

इन शहरों में कोहरा 
अयोध्या और वाराणसी में शीतलहर चल रही है। घना कोहरा भी है। लखीमपुर खीरी, सीतापुर, बाराबंकी, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, संभल, गोरखपुर, संतकबीर नगर, बस्ती, गोंडा, श्रावस्ती, बहराइच, बदायूं, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरियाकुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, बलरामपुर,अम्बेडकरनगर, बांदा, चित्रकूट, कौशाम्बी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, संत रविदास नगर और जौनपुर कोहरा छाया है। 

इसे भी पढ़ें:  MP का मौसम: इंदौर, पचमढ़ी, ग्वालियर सहित 12 शहरों में 7.9° तक लुढ़का पारा, कल से फिर कड़ाके की ठंड

वाराणसी में घना कोहरा, ठंड से बचने के लिए अलाव 

इन जिलों में बारिश का अलर्ट 
मौसम विभाग ने शुक्रवार को आगरा, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, संभल, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड़, गौतमबुद्ध नगर, बुलंदशहर, फिरोजाबाद और बिजनौर में बारिश का अलर्ट जारी किया है। मौसम वैज्ञानिक के मुताबिक, आने वाले 2-3 दिन तक प्रदेश के अधिकांश इलाकों में घने कोहरे से राहत मिलेगी। तापमान में गिरावट देखने को मिलेगी। सर्द हवा चलने से ठंड लगेगी। 

Similar News