उत्तर प्रदेश में कड़ाके की ठंड: 11 शहरों में रात का पारा 8 डिग्री से कम, 13 जिलों में शीतलहर का अलर्ट

MP weather update
X
MP weather update
उत्तर प्रदेश में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। मौसम विभाग ने रविवार (15 दिसंबर) को गोरखपुर, मुरादाबाद सहित 13 जिलों में कोल्डवेव का येलो अलर्ट जारी किया है। 

UP Weather Update: उत्तर प्रदेश में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। शीतलहर चलने से कंपकंपी छूट रही है। अयोध्या, चित्रकूट, लखनऊ सहित 11 शहरों में रात का तापमान 8 डिग्री के नीचे पहुंच गया है। अधिकतम तापमान 23.6℃ दर्ज किया गया। 15 जिलों में घना कोहरा छाया है। विजिबिलिटी 160 मीटर रह गई है। 25-30 किमी प्रति घंटे की स्पीड से चल रही सर्द हवाओं ने गलन बढ़ा दी है। मौसम विभाग ने रविवार (15 दिसंबर) को गोरखपुर, मुरादाबाद, बरेली, बिजनौर सहित 13 जिलों में कोल्डवेव का येलो अलर्ट जारी किया है।

इन जिलों में कोल्ड वेव का अलर्ट
मौसम विभाग ने रविवार को सहारनपुर, शामली, गोरखपुर, संतकबीर नगर, बस्ती, मुजफ्फर नगर, बागपत, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर और बरेली में कोल्ड वेव का अलर्ट जारी किया है। बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, संभल, बदायूं, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संतकबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत और मेरठ में घने कोहरे का येलो अलर्ट जारी किया है।

इन शहरों में सबसे ज्यादा सर्दी

शहर न्यूनतम अधिकतम पारा
आगरा 7.1 23.8
अयोध्या 3.0 22.0
बरेली 4.4 19.3
गोरखपुर 4.8 23.3
झांसी 7.2 25.3
कानपुर 7.0 23.2
लखनऊ 6.2 23.6
मेरठ 7.4 22.5
मुरादाबाद 7.2 21.2
प्रयागराज 7.0 24.5
वाराणसी 7.6 23.2

MP के 36 जिलों में शीतलहर का अलर्ट
मध्यप्रदेश में पिछले 5 दिन से कड़ाके की ठंड पड़ रही है। रविवार को इंदौर, भोपाल सहित 36 जिलों में शीतलहर और कोल्ड डे का अलर्ट है। मौसम विभाग के मुताबिक, अगले 2 दिन कड़ाके की ठंड पड़ेगी। 17-18 दिसंबर से ठंड से थोड़ी राहत मिल सकती है।

इसे भी पढ़ें: मौसम: भोपाल में 4 डिग्री गिरा पारा, इंदौर-जबलपुर समेत 36 जिलों में शीतलहर का अलर्ट, चिड़ियाघर में जलवाए हीटर

इसलिए पड़ रही कड़ाके की ठंड
मौसम विशेषज्ञ के मुताबिक, पहाड़ों पर अभी बर्फबारी जारी है। इसके चलते मैदानी इलाकों में सर्दी बनी हुई है। पश्चिमी विक्षोभ लगातार लगे हुए हैं। जिसके कारण कोहरे के साथ तेज सर्दी का सितम बना है। हवा की रफ्तार पर फिलहाल कोई रोक नहीं लगेगी। नए साल की शुरुआत में ला नीना सक्रिय होने से कड़ाके की ठंड और बढ़ सकती है। ला नीना के सक्रिय होने से समुद्र ठंडा होता है और मैदानी इलाकों में ठंडी हवा बहने लगती है, जिससे सर्दी और बढ़ती है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story