UP IAS Transfer: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया है। सरकार ने गुरुवार (2 जनवरी) की देर रात 46 IAS अफसरों के ट्रांसफर किए हैं। अपर मुख्य सचिव दीपक कुमार से गृह का कार्यभार वापस लेकर फिर प्रमुख सचिव संजय प्रसाद को दिया है। दीपक कुमार को बेसिक शिक्षा विभाग का ACS बनाया है। दीपक के पास वित्त, संस्थागत वित्त और माध्यमिक शिक्षा विभाग भी रहेंगे। राजेश कुमार सिंह प्रथम को प्रमुख सचिव होमगार्ड की जिम्मेदारी दी है। अनिल कुमार सागर को प्रमुख सचिव हथकरघा एवं‌ वस्त्रोद्योग बनाया है। सारिका मोहन को सचिव बेसिक शिक्षा नियुक्त किया है। 

किसे, कहां भेजा देखिए पूरी लिस्ट 

चुनाव आयोग की आपत्ति के बाद संजय को गृह विभाग से हटाया था
लोकसभा चुनाव के बीच चुनाव आयोग की आपत्ति के बाद संजय प्रसाद को गृह विभाग से हटाया था। संजय से गृह विभाग लेकर वित्त विभाग के अपर मुख्य सचिव दीपक कुमार को दिया था। योगी सरकार ने 9 महीने बार अब फिर संजय को गृह विभाग सौंपा है। 1995 बैच के IAS संजय प्रसाद को योगी का भरोसेमंद अफसर माना जाता है। डीएम के रूप में संजय की पहली नियुक्ति लखीमपुर खीरी में हुई थी। संजय महाराजगंज, आगरा, बहराइच, गाजीपुर और प्रयागराज के डीएम के रूप में भी काम कर चुके हैं। 

बिहार के रहने वाले हैं दीपक कुमार 
बिहार की राजधानी पटना के रहने वाले IAS दीपक कुमार को बेसिक शिक्षा विभाग का ACS बनाया है। दीपक के पास वित्त, संस्थागत वित्त और माध्यमिक शिक्षा विभाग की जिम्मेदारी भी रहेगी। दीपक से गृह, गोपन वीजा, पासपोर्ट और सतर्कता विभाग वापस ले लिया है। अब ये सभी विभाग  संजय प्रसाद को सौंप दिए गए हैं।  

इन अफसरों को भी मिली सचिव की जिम्मेदारी 
सरकार ने विशेष सचिव और जिलाधिकारी के पद से पदोन्नत होकर सचिव बने 2009 बैच के आईएएस अफसरों को भी सचिव पद पर पोस्टिंग दी है। अनुज कुमार झा को स्थानीय निकास विभाग के निदेशक के साथ सचिव की जिम्मेदारी दी है। भूपेंद्र एस चौधरी को सचिव पीडब्ल्यूडी, माला श्रीवास्तव को भूतत्व एवं खनिकर्म विभाग की निदेशक के साथ सचिव की जिम्मेदारी दी है।

अटल को पंचायतीराज में सचिव भी बनाया 
वैभव श्रीवास्तव को विशेष सचिव गृह से सचिव गृह, अजीत कुमार को कृषि उत्पादन आयुक्त शाखा के विशेष सचिव से कृषि विभाग में सचिव नियुक्त किया है। पंचायतीराज विभाग के निदेशक अटल कुमार राय को इसी विभाग में सचिव की जिम्मेदारी भी दी है। सचिव से प्रमुख सचिव पर प्रमोट आठ आईएएस अफसरों को भी प्रमुख सचिव के पद पर पोस्टिंग दी गई है।