उत्तर प्रदेश में फिर घिनौना कांड: मेरठ में रोटी पर बार-बार थूकता रहा युवक, वीडियो वायरल हुआ तो गिरफ्तार

Meerut viral video: उत्तर प्रदेश में फिर घिनौनी घटना हो गई। पेशाब से आटा गूंथने, थूककर रोटी बनाने के बाद अब थूक लगाकर तंदूर में रोटी सेकने का वीडियो सामने आया है। गंदी हरकत मेरठ में एक युवक ने की है। शादी समारोह में युवक बार-बार रोटी पर थूकर तंदूर में सेकता है। युवक की इस हरकत का किसी ने वीडियो बनाकर वायरल कर दिया। वीडियो सामने आने के बाद लोगों ने युवक को पकड़कर पुलिस को सौंप दिया। पुलिस के सामने आरोपी ने गलती मानी और कान पकड़कर माफी मांगी। स्वीकार किया कि उसने रोटियों पर 100 बार थूका है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
मेरठ में 100 बार रोटियों पर थूका, VIDEO: pic.twitter.com/LDFAGcMY15
— Raju Sharma (@RajuSha98211687) December 6, 2024
आयोजकों ने रोटी पर थूकते पकड़ा
जानकारी के मुताबिक, जानी के एक गांव में 4 दिसंबर को लड़की की शादी थी। शादी समारोह में सैड़भर गांव का युवक साहिल रोटियां बनाने आया। साहिल रोटियों पर बार-बार थूककर तंदूर में सेकता रहा। साहिल की घिनौनी हरकत का आयोजकों ने पहले वीडियो बनाया। फिर उसे रोटी पर थूकते हुए पकड़ लिया। साहिल ने अपनी गलती मानी तो शादी में आए लोगों ने उसे छोड़ दिया।
इसे भी पढ़ें: सावधान: कारोबारी के घर में पेशाब से आटा गूंथकर रोटियां बनाती थी नौकरानी, पूरे परिवार का लिवर खराब
'मैंने 100 बार रोटियों पर थूका'
5 दिसंबर को रोटी पर थूकने का वीडियो वायरल हो गया। वीडियो देखने के बाद शादी में आए दूसरे लोगों ने साहिल को पकड़कर पुलिस के हवाले कर कर दिया। पुलिस ने पूछताछ की तो साहिल ने खुद स्वीकार किया कि उसने उस्ताद के कहने पर 100 बार रोटियों पर थूका। पुलिस के सामने साहिल ने कान पकड़े, हाथ जोड़े और उठक-बैठक लगाकर अपनी गलती मानी। उसने यह भी कहा कि आगे से ऐसा कभी नहीं करेगा।
युवक को पुलिस ने किया गिरफ्तार
एसपी देहात राकेश कुमार ने बताया कि थाना जानी क्षेत्र में एक व्यक्ति ने शिकायत दी थी कि उनके यहां 4 तारीख को शादी थी। शादी में रोटी बनाने आए एक कारीगर ने रोटी पर थूका था। शिकायत के आधार पर साहिल नामक युवक पर मुकदमा दर्ज किया है। बागपत निवासी साहिल को गिरफ्तार भी कर लिया है। पुलिस अब आगे की कार्रवाई कर रही है।
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS