UP Weather Update: उत्तर प्रदेश में मौसम का मिजाज बदल गया है। पश्चिमी यूपी में हल्की बूंदाबांदी के साथ ही मौसम शुष्क बना रहता है। मौसम विभाग ने तापमान में गिरावट के साथ ही बारिश की संभावना जताई है। गुरुवार सुबह से ही कई इलाकों में घना कोहरा देखने को मिल रहा है।
मौसम विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के मुताबिक पश्चिमी यूपी में दिन में बढ़ोत्तरी और रात के तापमान में हल्की सी गिरावट दर्ज की जा सकती है। गुरुवार के दिन हल्की बूंदाबांदी और मौसम शुष्क रहने का आसार जताया है। कुछ इलाकों में बारिश देखने को मिल रही है वहीं कई इलाकों में कोहरे के साथ घने बादल छाए हुए हैं।
इन इलाकों में चलेंगी तेज हवाएं
उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में बारिश के साथ ही तेज हवाएं देखने को मिलेगी। लखनऊ, कानपुर देहात, कानपुर नगर, अंबेडकरनगर, सुल्तानपुर, बाराबंकी, रायबरेली, गोंडा, उन्नाव, अमेठी और अयोध्या सहित प्रदेश के कई जिलों में तेज हवाएं चलेंगी। हालांकि इसके बाद गर्मी का भी असर देखने को मिलेगा।
लखनऊ में सुबह से छाया कोहरा
प्रदेश की राजधानी लखनऊ के कई इलाकों में सुबह से ही घना कोहरा छाया हुआ है। इसके साथ ही कुछ इलाकों में बूंदाबांदी के साथ हल्की बारिश हुई। हालांकि 22 फरवरी को पूर्वी उत्तर प्रदेश में बारिश का अलर्ट जारी किया गया था। इसके साथ ही सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, प्रयागराज, वाराणसी, संत रवि दास नगर व आसपास इलाकों में ओले गिरने के आसार हैं।
बलिया और गोरखपुर में सबसे न्यूनतम तापमान
मौसम विभाग के अनुसार बंगाल की खाड़ी एवं अरब सागर से आने वाली नमीयुक्त हवा व क्षोभ मंडलीय पछुवा हवा चलने के कारण मौसम में यह बदलाव देखा जा रहा है। पश्चिमी उत्तर प्रदेश में कहीं-कहीं हल्की बूंदाबांदी और मौसम शुष्क बना हुआ है। मौसम साफ होने तक तापमान में मामूली गिरावट हो सकती है। बलिया और गोरखपुर में बारिश के कारण न्यूनतम पारा दर्ज किया गया है।