UP Weather Update : उत्तरप्रदेश में पछुआ हवाओं के चलते न सिर्फ तापमान गिर रहा, बल्कि कोहरे और धुंध का असर भी बढ़ रहा है। अगने 4 से 5 दिन में 3 डिग्री तक ट्रेम्प्रेचर गिरने का अनुमान है। सुबह घना कोहरा भी दिखाई देगा। 

नजीबाबाद सबसे ठंडा, प्रयागराज सबसे गर्म 
यूपी में सोमवार को न्यूनतम तापमान 12.0 डिग्री तक पहुंच गया। सबसे कम तापमान नजीबाबाद में रिकॉर्ड हुआ। यहां का न्यूनतम तापमान 12.2 डिग्री रहा। जबकि, प्रयागराज में अधिकतम तापमान 32.8 डिग्री रहा। जो कि सर्वाधिक है। 

मौसम वैज्ञानिक प्रो मनोज श्रीवास्तव के मुताबिक, यूपी के लगभग सभी शहरों में गुलाबी ठंड ने दस्तक दे दी है। दिन-ब-दिन तापमान कम हो रहा है। फिलहाल तो यहां शुष्क हवाएं चल रही हैं, लेकिन आने वाले 4 से 5 दिनों में न्यूनतम तापमान में 2 से 3 डिग्री तक गिर सकता है। 

यह भी पढ़ें: UP Board Exam 2025 Date: यूपी बोर्ड परीक्षा की तारीखों का ऐलान, 55 लाख छात्र होंगे शामिल

38 जिलों में कोहरे का असर 
मौसम विभगा के मुताबिक, मंगलवार (19 नवम्बर) को यूपी के 38 जिलों में कोहरे का असर देखा गया। इनमें आगरा, अलीगढ़, मथुरा, बुलंदशहर, मेरठ, गाजियाबाद, बागपत, मुज्जफरनगर, सहारनपुर, बिजनौर, हापुड़, मुरादाबाद, पीलीभीत, बरेली, रामपुर, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, मैनपुरी, इटावा, बहराइच, श्रावस्ती, गोंडा, अयोध्या, गोरखपुर, बस्ती, कुशीनगर, देवरिया, मऊ, बलिया सहित  अन्य जिले शामिल हैं।

इसलिए बढ़ रहा कोहरा 
मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया, दिल्ली और लाहौर में अत्यधिक प्रदूषण है, जिस कारण उत्तर प्रदेश में भी इसका असर बढ़ रहा है। सोमवार को दिल्ली में वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 500 के पार पहुंच गया। दिल्ली की प्रदूषित हवाएं लखनऊ सहित पश्चिमी यूपी के अन्य शहरों तक पहुंच रही हैं। 

यह भी पढ़ें:  महाकुंभ 2025 : मुस्लिमों की एंट्री पर बढ़ा गतिरोध, बैठक के अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष ने किया बड़ा दावा 

लखनऊ में प्रदूषण नियंत्रण की कवायद 
लखनऊ नगर निगम प्रदूषण नियंत्रण के लिए आठ एंटी स्मॉग गन चलवा रहा है। साथ ही दो टैंकरों से पानी का छिड़काव कराया जा रहा है। ताकि, लखनऊवासी सुकुन महसूस कर सकें। 

अस्थमा और सांस के रोगी रहें अलर्ट 
विशेषज्ञों के अनुसार, लखनऊवासी अपनी सेहत का ध्यान रखें। खासकर, अस्थमा और स्वांस की समस्या से प्रभावित लोग घर से बाहर निलकें तो मास्क का उपयोग जरूर करें। प्रदूषण और कोहरे के चलते उनकी सेहत पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ सकता है।