सीएए लागू होने पर चर्चा में CM Yogi:चाचा जान और अब्बा जान के अनुयायियों को चेतावनी वाला वीडियो वायरल, क्या है इसका कानपुर कनेक्शन?

Yogi Adityanath CAA Video: नागरिकता संशोधन कानून लागू होने के बाद उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ का दो साल पुराना वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें योगी आदित्यनाथ नागरिकता संशोधन अधिनियम (CAA) पर अपनी बात रखते नजर आ रहे हैं। सीएए अधिसूचना लागू होने के बाद इंस्टाग्राम और फेसबुक जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर इस वीडियो को खूब शेयर किया जा रहा है।
वीडियो में क्या कह रहे हैं योगी आदित्यनाथ
इस वीडियो में योगी आदित्यनाथ कह रहे हैं कि मैं इस मौके पर मैं इस मौके पर उन लोगों को चेतावनी देना चाहता हूं जो सिटिजनशिप एमेंडमेंट एक्ट पर फिर से भावनाओं को भड़काने की कोशिश कर रहे हैं। मैं चाचा जान और अब्बा जान के अनुयायियों से कहूंगा कि वे सावधान होकर सुन लें कि अगर प्रदेश की भावनाओं को भड़का कर माहौल खराब करोगे तो फिर सरकार सख्ती से निपटना जानती भी है।
CAA और NRC के नाम पर प्रदेश के माहौल को ख़राब करने की कोशिश करने वाले चाचा जान और अब्बा जान के अनुयायी सावधान होकर सुन लें, अगर प्रदेश में भावनाओं को भड़काकर माहौल खराब करोगे तो उत्तर प्रदेश सरकार सख्ती के साथ निपटना जानती है।@myogiadityanath #YogiAdityanath pic.twitter.com/Z4DVASP8o8
— Neha Singh Bjp ( नेहा सिंह ) (@Nehasinghonline) November 23, 2021
क्या है इस वीडियो का कानपुर कनेक्शन
मुख्यमंत्री योगी का यह वीडियो कानपुर की एक रैली का है। दो साल पहले उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के दौरान योगी आदित्यनाथ कानपुर में पार्टी के बूथ अध्यक्षों की रैली में शामिल हुए थे। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के दौरान विपक्षी पार्टियों ने सिटिजन एमेंडमेंट एक्ट का मुद्दा जोर शोर से उठाया था। उत्तर प्रदेश में कुछ जगहों पर सिटिजन एमेंडमेंट एक्ट को लेकर प्रदर्शन होने और भड़काने वाले बयान देने की बात सामने आई थी। कानपुर की रैली में जब योगी आदित्यनाथ पहुंचे तो उन्होंने खुलकर इस मुद्दे पर अपनी बात रखी थी।
यूपी को दंगामुक्त बनाने का किया था दावा
योगी आदित्यनाथ ने कानपुर की रैली में उत्तर प्रदेश को दंगामुक्त करने का भी दावा किया था। सीएम योगी ने कहा था कि अब उत्तर प्रदेश की पहचान एक दंगामुक्त प्रदेश के तौर पर की जाती है। यूपी में अब दंगाइयों और माफिया की सरकार नहीं बल्कि माफियाओं पर बुलडोजर चलवाने वाली सरकार है। साथ ही यह भी कहा था कि यूपी में 2017 से पहले हर तीसरे चौथे दिन दंगे होते थे।
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS