Logo
Yogi Aditya Nath CAA Video:नागरिकता संशोधन कानून लागू होने के बाद उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ का दो साल पुराना वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें योगी आदित्यनाथ कह रहे हैं कि मैं चाचा जान और अब्बा जान के अनुयायियों को चेतावनी देना चाहता हूं कि सीएए पर माहौल खराब करोगे तो सरकार सख्ती से निपटेगी।

Yogi Adityanath CAA Video: नागरिकता संशोधन कानून लागू होने के बाद उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ का दो साल पुराना वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें योगी आदित्यनाथ नागरिकता संशोधन अधिनियम (CAA) पर अपनी बात रखते नजर आ रहे हैं। सीएए अधिसूचना लागू होने के बाद इंस्टाग्राम और फेसबुक जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर इस वीडियो को खूब शेयर किया जा रहा है। 

वीडियो में क्या कह रहे हैं योगी आदित्यनाथ
इस वीडियो में योगी आदित्यनाथ कह रहे हैं कि मैं इस मौके पर मैं इस मौके पर उन लोगों को चेतावनी देना चाहता हूं जो सिटिजनशिप एमेंडमेंट एक्ट पर फिर से भावनाओं को भड़काने की कोशिश कर रहे हैं। मैं चाचा जान और अब्बा जान के अनुयायियों से कहूंगा कि वे सावधान होकर सुन लें कि अगर प्रदेश की भावनाओं को भड़का कर माहौल खराब करोगे तो फिर सरकार सख्ती से निपटना जानती भी है। 

क्या है इस वीडियो का कानपुर कनेक्शन
मुख्यमंत्री योगी का यह वीडियो कानपुर की एक रैली का है। दो साल पहले उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के दौरान योगी आदित्यनाथ कानपुर में पार्टी के बूथ अध्यक्षों की रैली में शामिल हुए थे। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के दौरान विपक्षी पार्टियों ने सिटिजन एमेंडमेंट एक्ट का मुद्दा जोर शोर से उठाया था। उत्तर प्रदेश में कुछ जगहों पर सिटिजन एमेंडमेंट एक्ट को लेकर प्रदर्शन होने और भड़काने वाले बयान देने की बात सामने आई थी। कानपुर की रैली में जब योगी आदित्यनाथ पहुंचे तो उन्होंने खुलकर इस मुद्दे पर अपनी बात रखी थी। 

यूपी को दंगामुक्त बनाने का किया था दावा
योगी आदित्यनाथ ने कानपुर की रैली में उत्तर प्रदेश को दंगामुक्त करने का भी दावा किया था। सीएम योगी ने कहा था कि अब उत्तर प्रदेश की पहचान एक दंगामुक्त प्रदेश के तौर पर की जाती है। यूपी में अब दंगाइयों और माफिया की सरकार नहीं बल्कि माफियाओं पर बुलडोजर चलवाने वाली सरकार है। साथ ही यह भी कहा था कि यूपी में 2017 से पहले हर तीसरे चौथे दिन दंगे होते थे। 

5379487