Yunus Chaudhary Viral video: उत्तर प्रदेश के बागपत में कांग्रेस के जिला अध्यक्ष यूनुस चौधरी को उनके पद से हटा दिया गया है। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल होने के बाद यह कार्रवाई की गई, जिसमें यूनुस चौधरी पर आपत्तिजनक व्यवहार का आरोप लगाया गया है। वीडियो में उन्हें कथित रूप से एक महिला के साथ अनैतिक हरकत करते देखा जा सकता है। इस विवाद ने चौधरी की छवि पर गंभीर सवाल उठाए हैं, हालांकि उन्होंने खुद इस वीडियो को गलत और साजिश करार दिया है।
चौधरी ने कहा, वीडियो से छवि खराब करने की कोशिश
यूनुस चौधरी ने खुद इस वीडियो को सिरे से खारिज करते हुए इसे राजनीतिक साजिश बताया है। उनका कहना है कि उनके विरोधियों ने इस वीडियो को एडिट कर उनकी छवि खराब करने की कोशिश की है। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि यह उनके खिलाफ चल रहे राजनीतिक षड्यंत्र का हिस्सा है, ताकि उनकी साख को नुकसान पहुंचाया जा सके।
जिला अध्यक्ष पद से तुरंत बर्खास्तगी
वीडियो के सामने आने के बाद कांग्रेस ने बिना देरी के यूनुस चौधरी को बागपत जिला अध्यक्ष पद से हटाने का निर्णय लिया। पार्टी के प्रवक्ता अभिमन्यु त्यागी ने मीडिया को बताया कि कांग्रेस इस मामले में किसी प्रकार की रियायत नहीं देगी और जो भी कदम उठाने होंगे, वह तत्काल उठाएगी।
आगे और सख्त कार्रवाई संभव
कांग्रेस प्रवक्ता अभिमन्यु त्यागी ने बताया कि प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने यूनुस चौधरी की बर्खास्तगी की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि यदि पार्टी को आगे भी कोई अनुशासनात्मक कदम उठाना पड़े तो वह निर्णय पार्टी नेतृत्व लेगा। यह भी संभावना है कि चौधरी को पार्टी से निष्कासित किया जा सकता है।
पुलिस ने अब तक कोई शिकायत दर्ज नहीं की
बागपत के पुलिस अधीक्षक अर्पित विजयवर्गीय ने इस मामले पर कहा है कि अभी तक कोई औपचारिक शिकायत दर्ज नहीं की गई है। यदि किसी ने इस मामले में शिकायत दर्ज कराई तो पुलिस द्वारा उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी। अभी इस घटना की सत्यता को लेकर जांच जारी है और इसके बारे में कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है।
सोशल मीडिया पर अपनी सफाई दी
यूनुस चौधरी ने अपने बचाव में सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए कहा कि यह वीडियो एक साजिश के तहत तैयार किया गया है, जिसे संपादित कर उनकी छवि खराब करने का प्रयास किया गया है। उन्होंने कहा कि वह इस साजिश का पर्दाफाश करेंगे और इसके लिए हर कानूनी पहलू का सहारा लेंगे।