Dehradun Road Accident: देहरादून में सोमवार (11 नवंबर) की रात भीषण हादसा हो गया। तेज रफ्तार कार ONGC चौक पर ट्रक से टकरा गई। एक्सीडेंट में इनोवा कार में सवार 6 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है। एक की हालत गंभीर है। भयानक हादसे में कार के परखच्चे उड़ गए। सूचना पर पुलिस पहुंची। कार में फंसे शवों को कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला। घायल को अस्पताल में भर्ती कराया है। हादसे में तीन लड़के और तीन लड़कियों की मौत हो गई।
हादसे में इनकी हुई मौत
जानकारी के मुताबिक, तेज रफ्तार कार और ट्रक की रात 2 बजे ओएनजीसी चौक पर भीषण टक्कर हो गई। हादसे में गुनित (19), नव्या (23), कामाक्षी (20), कुणाल (23), अतुल (24) और ऋषभ (24) की मौत हो गई। सिद्धेश (25) गंभीर रूप से घायल है। हादसे में जान गंवाने वाले सभी Student हैं। कुणाल हिमाचल प्रदेश के चंबा का निवासी था, जबकि बाकी सभी देहरादून के रहने वाले थे।
कार के उड़े परखच्चे, परिजन पहुंचे अस्पताल
भीषण हादसे में इनोवा कार के परखच्चे उड़ गए। गाड़ी का एक-एक पुर्जा टूट कर सड़क पर बिखर गया। हादसे के बाद ट्रक ड्राइवर मौके से फरार हो गया। सूचना पर पुलिस पहुंची। मृतकों के शवों को कार से बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। घायल सिद्धेश (25) को अस्पताल में भर्ती कराया। डॉक्टरों के अनुसार, सिद्धेश की हालत नाजुक है। आईसीयू में इलाज चल रहा है। हादसे की खबर मिलते ही परिजन अस्पताल पहुंच गए हैं।
तेज रफ्तार के कारण हुआ हादसा
पुलिस के मुताबिक, कार सवार युवक-युवतियां घूमने के लिए निकले थे। तेज रफ्तार के कारण कार अनियंत्रित होकर ट्रक से टकरा गई। तेज रफ्तार को हादसे का कारण माना जा रहा है। दुर्घटनाग्रस्त कार को कब्जे में ले लिया है और घटना की विस्तृत जांच कर रही है। छह युवाओं की मौत ने उनके परिवारों को गहरे सदमे में डाल दिया है। शहरवासियों ने हादसे पर दुख जताया है और परिजनों के प्रति संवेदना प्रकट की है।