उत्तराखंड में भीषण हादसा: भीमताल में खाई में गिरी बस, 3 की मौत, कई यात्री घायल

Nainital bus accident
X
Nainital bus accident
उत्तराखंड के भीमताल में नैनीताल अल्मोड़ा से नैनीताल जा रही रोडवेज बस 300 फीट गहरी खाई में गिर गई। बुधवार (25 दिसंबर) को हुए हादसे में 3 यात्रियों की मौत हुई है।

Nainital bus accident: उत्तराखंड के नैनीताल जिले में बुधवार (25 दिसंबर) को भीषण हादसा हो गया। अल्मोड़ा से नैनीताल जा रही उत्तराखंड रोडवेज बस भीमताल के पास 300 फीट गहरी खाई में गिर गई। बस में 35 लोग सवार थे। अब तक 3 यात्रियों की डेडबॉडी रिकवर की जा चुकी हैं। पुलिस और प्रशासन की टीमें बचाव कार्य में जुटी हुई हैं।

नैनीताल SSP प्रहलाद मीना ने बताया कि भीमताल में रोडवेज बस हादसे में कई लोग घायल हो गए हैं। सूचना मिलते हैं, राहत दल भेजा गया है। एसडीआरएफ की टीम स्थानीय पुलिस और अग्निशमन दल की मदद से रहात कार्य में जुटी है।

नैनीताल सिटी एसपी डॉ. जगदीश चन्द्र ने बताया कि 24 घायल यात्रियों का सकुशल रेस्क्यू किया गया है। उन्हें हायर सेंटर हल्द्वानी इलाज के लिए भेजा गया है। 15 एम्बुलेंस भेजी गई हैं। खड़ी चढ़ाई होने के कारण बचाव कार्य में परेशानी हो रही है। पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को रस्सी और कंधों पर रखकर खाईं से बाहर निकाला।

CM धामी ने जताया दुख
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बस हादसे को दुःखद बताया है। कहा, स्थानीय प्रशासन को राहत और बचाव कार्य के लिए निर्देशित किया है। बाबा केदार से कामना करता हूं कि सभी यात्री सकुशल बच निकलें।

यह भी पढ़ें: 112 नगरीय निकायों में 23 जनवरी को मतदान, 25 को आएंगे रिजल्ट, इस दिन से नामांकन

अल्मोड़ा में 36 की हुई थी मौत
उत्तराखंड में गत माह भी भीषण बस हादसा हुआ था। अल्मोड़ा में यात्री बस खाई में गिरने से 36 लोगों की मौत हुई थी। देहरादून में 12 नवंबर को कार एक्सीडेंट हुआ। इसमें भी 6 छात्रों की मौत हुई थी।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story