उत्तराखंड में बड़ा हादसा: यात्रियों से भरी बस खाई में गिरी, 5 की मौत; 18 घायल, सीएम धामी ने जताया दुख

Uttarakhand Pauri Bus accident
X
उत्तराखंड के पौड़ी जिले में यात्रियों से भरी बस गहरी खाई में गिर गई।
Uttarakhand Bus accident: उत्तराखंड के पौड़ी जिले में एक बस 100 मीटर गहरी खाई में गिरने से 5 लोगों की मौत हो गई, जबकि 18 लोग घायल हो गए। राहत और बचाव कार्य शुरू है।

Uttarakhand Bus accident: उत्तराखंड के पौड़ी जिले में बड़ा हादसा हो गया। रविवार (12 जनवरी) को यात्रियों से भरी एक बस 100 मीटर गहरी खाई में गिर गई। जिसमें 5 लोगों की मौत हो गई, जबकि 18 लोग घायल हो गए। हादसा दहलचोरी के पास हुआ। बस पौड़ी से दहलचोरी की ओर जा रही थी। हादसे की सूचना मिलते ही राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया गया।

घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया
पौड़ी के जिला नियंत्रण कक्ष से जानकारी मिलने के बाद एसडीआरएफ की टीम तुरंत घटनास्थल पर पहुंची। एसडीआरएफ ने बताया कि पुलिस और स्थानीय लोगों ने मिलकर राहत कार्य किया और 18 घायलों को सुरक्षित निकालकर अस्पताल में भर्ती कराया।

सीएम पुष्कर सिंह धामी ने जताया दुख
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हादसे पर दुख व्यक्त किया। उन्होंने कहा, "पौड़ी में केंद्रीय विद्यालय मार्ग पर बस दुर्घटना में चार यात्रियों की मृत्यु की दुखद सूचना मिली। ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्माओं को अपने श्रीचरणों में स्थान दें और शोक संतप्त परिवारों को यह दुख सहने की शक्ति प्रदान करें। स्थानीय प्रशासन द्वारा राहत और बचाव कार्य जारी है। घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।"

पौड़ी डीएम ने दी घटना की जानकारी
पौड़ी गढ़वाल के जिला मजिस्ट्रेट आशीष चौहान ने जानकारी देते हुए बताया, "इस हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई है। लगभग 10 घायलों को श्रीनगर अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जबकि 7-8 लोग पौड़ी जिला अस्पताल में इलाज करा रहे हैं।"

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story