UCC in Uttarakhand: उत्तराखंड बना समान नागरिक संहिता लागू करने वाला पहला राज्य, सीएम धामी ने यूसीसी पोर्टल किया लॉन्च

UCC in Uttarakhand: उत्तराखंड में आखिरकार समान नागरिक संहिता (Uniform Civil Code - UCC) को लागू कर दिया गया। इसके साथ उत्तराखंड यूसीसी लागू करने वाला पहला राज्य बना। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोमवार (27 जनवरी) को इसकी अधिसूचना जारी किया। साथ ही, शादी, तलाक और लिव-इन रिलेशनशिप के अनिवार्य ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के लिए एक पोर्टल भी लॉन्च किया।
UCC का उद्देश्य
समान नागरिक संहिता का उद्देश्य सभी धर्म, जाति और समुदायों के व्यक्तियों के लिए एक समान कानून लागू करना है। सीएम धामी ने इस अवसर पर कहा कि UCC का उद्देश्य किसी भी धर्म को निशाना बनाना नहीं है, बल्कि यह सभी के लिए कानूनी समानता सुनिश्चित करने का एक साधन है।
महिलाओं और बच्चों के अधिकारों की सुरक्षा
सीएम धामी ने कहा कि UCC के जरिए महिलाओं के खिलाफ भेदभाव खत्म किया जाएगा और बच्चों के अधिकारों की सुरक्षा की जाएगी। यह महिलाओं को सही मायने में सशक्त करेगा। इस कोड के तहत हलाला, बहुविवाह, बाल विवाह और तीन तलाक जैसी कुरीतियों को पूरी तरह समाप्त करने का प्रयास किया गया है।
LIVE: देहरादून में UCC समरसता और समानता के नवयुग का शुभारम्भ कार्यक्रम #UCCInUttarakhand
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) January 27, 2025
https://t.co/IlGmM3KkMf
सीएम धामी ने कराया रजिस्ट्रेशन
सीएम धामी ने स्वयं इस पोर्टल पर अपना पंजीकरण किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि आज देवभूमि उत्तराखंड के लोगों के आशीर्वाद से हम बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर और संविधान निर्माताओं को सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे हैं। UCC का कार्यान्वयन समान अधिकारों की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम है।
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS