दिल्ली में BJP की बड़ी बैठक: मध्य प्रदेश-राजस्थान और छत्तीसगढ़ के कई दिग्गज मौजूद, जानिए क्यों ये इतनी अहम?
BJP Chief JP Nadda Meeting: भाजपा नेतृत्व ने दिल्ली में रविवार को तीन राज्यों की बड़ी बैठक बुलाई है। इसमें राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के नवनिर्वाचित मुख्यमंत्री और संगठन के पदाधिकारी शामिल होंगे।;
By : Bhola Nath Sharma
Update: 2023-12-17 12:57 GMT
BJP Chief JP Nadda Meeting: भाजपा नेतृत्व ने दिल्ली में रविवार को तीन राज्यों की बड़ी बैठक बुलाई है। इसमें राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के नवनिर्वाचित मुख्यमंत्री और संगठन के पदाधिकारी शामिल होंगे। एमपी के सीएम डॉक्टर मोहन यादव, राजस्थान के सीएम भजन लाल शर्मा और छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णु देव साय दिल्ली पहुंच चुके हैं। पदाधिकारियों की केंद्रीय मंत्री अमित शाह, राजनाथ सिंह और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात होगी। इस दौरान मंत्रिमंडल के संभावित चेहरों को लेकर मंथन होगा। तस्वीर साफ होगी। हालांकि निर्णय सार्वजनिक नहीं किए जाएंगे। इस अहम बैठक को लेकर हरिभूमि और inh न्यूज के प्रधान संपादक डॉक्टर हिमांशु द्विवेदी का क्या नजरिया है, उसे जानने के लिए देखिए VIDEO...