Logo
Amazon sale: Amazon ग्रेट फ्रीडम सेल में 12 जीबी रैम वाला OnePlus 12 फोन तगड़े डिस्काउंट के साथ मिल रहा है। सेल में फोन की कीमत 64,999 से घटकर केवल 59,999 रुपए रह गई है।

Amazon sale: Amazon ग्रेट फ्रीडम सेल में 12 जीबी रैम वाला OnePlus 12 फोन तगड़े डिस्काउंट के साथ मिल रहा है। सेल में फोन की कीमत 64,999 से घटकर केवल 59,999 रुपए रह गई है। इतना ही नहीं फोन को SBI कार्ड से खरीदने पर 6000 रुपए की एडिशनल छूट भी मिल रही है। ऐसे में यदि आप कोई स्मार्टफोन को खरीदने का प्लान कर रहे हैं, तो दमदार OnePlus 12 को बेहतरीन कीमत पर खरीदने के लिए इस सीमित समय के ऑफ़र से न चूकें। चलिए अब एक नजर फोन के स्पेसिफिकेशन पर भी नजर डाल लेते हैं। 

OnePlus 12 के स्पेसिफिकेशन 
OnePlus 12 एक दमदार स्मार्टफोन है जो बेहतरीन तकनीक के साथ खूबसूरती का मिश्रण है। इसमें प्रो-लेवल हैसलब्लैड कैमरा सिस्टम है, जिसमें शार्प और विस्तृत फ़ोटो के लिए ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइज़ेशन के साथ 50MP Sony LYT-808 प्राइमरी कैमरा, स्टूडियो-क्वालिटी पोर्ट्रेट और लंबी दूरी के शॉट्स के लिए 64MP 3X पेरिस्कोप टेलीफ़ोटो लेंस और 48MP का अल्ट्रा-वाइड कैमरा शामिल है। यह कैमरा सेटअप OnePlus 12 को फोटोग्राफी के शौकीनों के लिए एक बेहतरीन विकल्प बनाता है।

ये भी पढ़ेः- Amazon Freedom Sale 2024: टॉप ब्रांड के मिक्सर, एयर फ्रायर, ब्लेंडर पर 70% तक की भारी छूट; चेक करें डील 

हुड के नीचे, OnePlus 12 क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 मोबाइल प्लेटफ़ॉर्म द्वारा संचालित है, जो बिजली की तरह तेज़ प्रदर्शन और सहज मल्टीटास्किंग सुनिश्चित करता है। सॉफ़्टवेयर-सहायता प्राप्त ऑप्टिमाइज़ेशन के साथ, ऐप बिना रीलोड किए 72 घंटे तक सक्रिय रह सकते हैं, और डिवाइस बिना किसी परेशानी के 3 घंटे तक भारी गेमिंग को संभाल सकता है।  Android 14 पर आधारित OxygenOS पर चलने वाला, OnePlus 12 कई तरह के कस्टमाइज़ेशन विकल्पों के साथ एक साफ, उपयोगकर्ता के अनुकूल इंटरफ़ेस प्रदान करता है।

ये भी पढ़ेः- 13 अगस्त को दस्तक देगी Google Pixel 9 सीरीज; लॉन्चिंग से पहले कीमत, डिजाइन, कलर, अन्य स्पेक्स से उठा पर्दा 

इसके अलावा, वनप्लस 12 में 5400mAh की बैटरी है जो 100W SUPERVOOC वायर्ड चार्जिंग और 50W वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करती है, जिससे लंबे समय तक चलने वाली पावर और क्विक टॉप-अप मिलता है। 

5379487