Logo
Vivo X200 Ultra: वीवो ने नया X200 Ultra स्मार्टफोन लॉन्च किया है, जो शानदार 200Mp टेलीफोटो कैमरा के साथ आता है। इसमें Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर के साथ दमदार फीचर्स है।

 Vivo X200 Ultra Launched: वीवो ने घरेलू बाजार चीन में अपना मोस्ट अवेटेड फ्लैगशिप स्मार्टफोन Vivo X200 Ultra को लॉन्च कर दिया है। यह Vivo का नया प्रीमियम कैमरा फ्लैगशिप स्मार्टफोन है, जो Zeiss-ब्रांडेड ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है। इसमें दो Sony LYT-818 सेंसर और एक शानदार 200MP टेलीफोटो सेंसर शामिल है। यह फोन Vivo के खास V3+ और VS1 इमेजिंग चिप्स के साथ आता है।

इसमें 2K रेजोल्यूशन वाली AMOLED डिस्प्ले और 6,000mAh की बड़ी बैटरी मिलती है, जो 90W वायर्ड और 40W वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करती है। यह स्मार्टफोन Qualcomm के नवीनतम Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर पर चलता है। आइए अब वीवो के इस नए फोन के कैमरा फीचर्स, बैटरी और डिस्प्ले समेत अन्य सभी डिटेल्स के बारें में जानें...

Vivo X200 Ultra की कीमत (चीन में):

  1. 12GB + 256GB: CNY 6,499 (लगभग ₹75,500)
  2. 16GB + 512GB: CNY 6,999 (लगभग ₹84,000)
  3. 16GB + 1TB: CNY 7,999 (लगभग ₹92,000)
  4. 16GB + 1TB (Photography Kit के साथ): CNY 9,699 (लगभग ₹1,13,000)

फोन तीन कलर ऑप्शंस में उपलब्ध है- ब्लैक, रेड सर्कल, और सिल्वर टोन। यह फिलहाल Vivo की चीन की वेबसाइट पर प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध है और इसकी बिक्री 29 अप्रैल से शुरू होगी।

ये भी पढ़े-ः Vivo Watch 5 लॉन्च: 22 दिन की लंबी बैटरी, AMOLED डिस्प्ले और तगड़े AI फीर्चस से है लैस, जानें कीमत

Vivo X200 Ultra के स्पेसिफिकेशन:
Vivo X200 Ultra डुअल सिम (नैनो) सपोर्ट करता है और यह Android 15-बेस्ड FunTouch OS 15 पर चलता है। इसमें 6.82-इंच 2K AMOLED 8T LTPO डिस्प्ले है, जिसका रेजोल्यूशन 1,440 x 3,168 पिक्सल है। डिस्प्ले की रिफ्रेश रेट 120Hz, स्क्रीन-टू-बॉडी रेश्यो 93.3%, पिक्सल डेंसिटी 510ppi और पीक ब्राइटनेस 4,500 निट्स है। स्क्रीन को Armor Glass से प्रोटेक्ट किया गया है।

फोन में ऑक्टा-कोर Snapdragon 8 Elite चिपसेट है, जिसे Adreno 830 GPU और LPDDR5X RAM के साथ जोड़ा गया है। इसमें 1TB तक की UFS 4.1 स्टोरेज मिलती है।

कैमरा सेटअप: DSLR जैसा अनुभव
इस स्मार्टफोन में Zeiss-ब्रांडेड ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है। इसमें 50MP प्राइमरी कैमरा-  Sony LYT-818 सेंसर, f/1.69 अपर्चर, 35mm है। साथ में 50MP अल्ट्रावाइड सेंसर – 14mm Sony LYT-818, f/2.0 अपर्चर और 200MP Zeiss APO टेलीफोटो सेंसर कैमरा शामिल है। 

इसमें दो इमेज सिग्नल प्रोसेसर (ISP) – Vivo V3+ और VS1 चिप्स दिए गए हैं। यह सेटअप CIPA 5.0 लेवल इमेज स्टेबिलाइजेशन को सपोर्ट करता है, जो DSLR कैमरों के बराबर स्टेबिलिटी देता है।

ये भी पढ़े-ः तीन 50Mp कैमरे वाला Vivo X200s लॉन्च: दमदार प्रोससेर के साथ नेटवर्क-फ्री कम्युनिकेशन फीचर, जानें कीमत  

फोन के साथ एक "Photography Kit" भी उपलब्ध है, जिसमें Zeiss 2.35x टेलीकन्वर्टर लेंस और एक कैमरा ग्रिप शामिल है। यह टेलीफोटो लेंस 200MP सेंसर को 200mm (8.7x ऑप्टिकल ज़ूम) फोकल लेंथ में बदल देता है। कैमरा ग्रिप में 2,300mAh की बैटरी है जो फोन को चार्ज भी कर सकती है। इसमें एक अलग वीडियो शटर बटन और कंधे पर पहनने के लिए स्ट्रैप भी है। सेल्फी और वीडियो कॉल्स के लिए सामने की तरफ 50MP का फ्रंट कैमरा (f/2.45 अपर्चर) मिलता है।

बैटरी, डिज़ाइन और कनेक्टिविटी
फोन में 6,000mAh की बैटरी दी गई है, जो 90W वायर्ड और 40W वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करती है। इसका साइज 163.14 x 76.76 x 8.69mm और वजन 229 ग्राम है। डस्ट और वाटरप्रूफ के लिए इसे IP68 और IP69 रेटिंग मिली है। कनेक्टिविटी फीचर्स में शामिल हैं – 5G, Wi-Fi 7, Bluetooth 5.4, NFC, GPS, OTG, और USB Type-C पोर्ट।

फोन में कई सेंसर्स दिए गए हैं - एक्सेलेरोमीटर, एम्बिएंट लाइट सेंसर, कलर टेम्परेचर सेंसर, प्रॉक्सिमिटी सेंसर, ई-कंपास, जाइरोस्कोप और इंफ्रारेड रिमोट। सिक्योरिटी के लिए 3D अल्ट्रासोनिक इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर और X-axis लीनियर मोटर भी शामिल है। इसके अलावा फोन में डुअल स्पीकर मौजूद हैं।

CH Govt
5379487