Fridge Buying: आज के दौर में फ्रिज हर घर की एक ज़रूरत बन चुका है, लेकिन बाज़ार में मौजूद ढेरों विकल्पों के चलते सही फ्रिज चुनना आसान नहीं रह गया है। ब्रांड, फीचर्स, कैपेसिटी और बजट जैसे कई पहलुओं पर ध्यान देना ज़रूरी है, ताकि आपकी खरीद लंबे समय तक संतुष्ट कर सके। आप भी अगर इस समर सीजन में नया फ्रिज खरीदने का मन बना रहे हैं तो कुछ बातों का ख्याल रखें, इससे आप फ्रिज खरीदकर पूरा पैसा वसूल होता हुआ महसूस करेंगे।
कई लोग सिर्फ डिज़ाइन या ऑफर्स देखकर फ्रिज खरीद लेते हैं, लेकिन बाद में उन्हें पछताना पड़ता है। इसलिए ज़रूरी है कि खरीद से पहले कुछ अहम बातों पर गौर किया जाए। आइए जानते हैं वे 5 बातें जिन्हें ध्यान में रखकर आप एक बेहतर और टिकाऊ फ्रिज का चुनाव कर सकते हैं।
कैपेसिटी का चुनाव सोच-समझकर करें
फ्रिज की क्षमता (लीटर में मापी जाती है) आपके परिवार के आकार पर निर्भर करती है। यदि आप अकेले रहते हैं तो 150-250 लीटर का फ्रिज पर्याप्त होता है, जबकि 4-5 लोगों के परिवार के लिए 300-500 लीटर की कैपेसिटी वाला फ्रिज उपयुक्त है। ज़रूरत से बड़ा फ्रिज बिजली और स्पेस दोनों की बर्बादी कर सकता है।
एनर्जी रेटिंग का रखें ध्यान
फ्रिज खरीदते वक्त उसकी BEE स्टार रेटिंग जरूर चेक करें। अधिक स्टार रेटिंग (4 या 5 स्टार) वाला फ्रिज कम बिजली खर्च करता है और लंबे समय में बिजली के बिल पर असर डालता है। एनर्जी एफिशिएंट फ्रिज पर्यावरण के लिए भी बेहतर होता है, इसलिए इसे नज़रअंदाज़ न करें।
इसे भी पढ़ें: Smelly Feet: गर्मी में पसीने की वजह से पैरों से आने लगी है बदबू? 7 आसान तरीके आज़माएं, दूर होगी परेशानी
डिफ्रॉस्ट टाइप: डायरेक्ट कूल या फ्रॉस्ट फ्री
फ्रिज दो प्रकार के होते हैं—डायरेक्ट कूल और फ्रॉस्ट फ्री। डायरेक्ट कूल फ्रिज किफायती होते हैं लेकिन मैनुअल डिफ्रॉस्टिंग की जरूरत पड़ती है। वहीं फ्रॉस्ट फ्री फ्रिज ऑटोमैटिक डिफ्रॉस्ट तकनीक के साथ आते हैं और इस्तेमाल में ज्यादा सुविधाजनक होते हैं। अगर बजट थोड़ा ज्यादा है, तो फ्रॉस्ट फ्री फ्रिज बेहतर विकल्प है।
स्मार्ट फीचर्स और लेआउट
आजकल कई फ्रिज स्मार्ट इनवर्टर टेक्नोलॉजी, डुअल कूलिंग, कनेक्टिविटी और टच कंट्रोल जैसे आधुनिक फीचर्स के साथ आते हैं। इसके अलावा अंदर की शेल्फ अरेंजमेंट, डोर स्टोरेज और लाइटिंग भी फ्रिज के उपयोग को सुविधाजनक बनाते हैं। इन चीज़ों पर ध्यान देना आपके रोजमर्रा के अनुभव को बेहतर बनाएगा।
इसे भी पढ़ें: UPI Wrong Payment: यूपीआई से गलत खाते में पैसा कर दिया है ट्रांसफर? फटाफट 3 जगहों पर करें इसकी शिकायत
वारंटी और सर्विस नेटवर्क
फ्रिज खरीदते वक्त ब्रांड की वारंटी और आफ्टर-सेल्स सर्विस का भी ध्यान रखना बेहद ज़रूरी है। किसी भी तकनीकी खराबी या जरूरत पर ब्रांड की सर्विस टीम का सहयोग जल्दी मिलना चाहिए। हमेशा ऐसा ब्रांड चुनें जिसका आपके शहर या इलाके में अच्छा सर्विस नेटवर्क हो।
(कीर्ति)