Bajaj के Mixer Grinder पर 52% तक की तगड़ी छूट; अमेजन पर खरीदने टूट पड़े लोग
- Bajaj GX-1 Mixer Grinder पर मिल रही 52% की भारी छूट।
- Bajaj GX-1 Mixer Grinder पर मिल रही 52% की भारी छूट।
Bajaj GX-1 Mixer Grinder: क्या आप अपनी रसोई में खाना बनाने के काम को आसान बनाने के लिए एक बेस्ट मिक्सर ग्रांइडर लेना चाहती है, तो Bajaj GX-1 Mixer Grinder आपके लिए बेहतरीन साबित हो सकता है। अमेजन से आप इस ग्राइंडर को 55% की भारी छूट के साथ खरीद सकते हैं। इस मिक्सर ग्रांइडर की मदद से आप आसानी से हर तरह का मसालों को मिनटों में घर पर ही पीस सकते है और फल-सब्जियों का फ्रेश जूस भी निकाल सकते हैं। चलिए एक नजर मिक्सी की कीमत और फीचर्स पर भी डाल लेते हैं।
Bajaj GX-1 Mixer Grinder की कीमत
बजाज का यह मिक्सर ग्रांइडर अमेजन पर 52% की भारी-भरकम छूट के साथ खऱीद के लिए उपलब्ध है। इस मिक्सी का ओरिजनल प्राइस 4,125 रुपए है लेकिन आप इस मिक्सी को डिस्काउंट के साथ मात्र 1,999 रुपए में खरीद सकते हैं। इसके अलावा आप इस मिक्सी को 98 रुपए की मंथली ईएमआई के ऑप्शन पर भी खरीद सकते हैं।
Bajaj GX-1 Mixer Grinder के स्पेसिफिकेशन
बजाज के प्रोडक्टस की क्वालिटी और उनके लंबे समय तक चलने के कारण इन्हें लोगों द्वारा काफी पसंद किया जाता है। ऐसी ही बजाज के इस मिक्सर मशीन में आपको तेज और शार्प ब्लेड मिलते है, जिससे आप आसानी से घर बैठें फल सब्जियों के जूस को निकालने के साथ सभी प्रकार के मसाले भी पी सकती हैं।
ये भी पढ़ेः- सैमसंग की 13 दिन बैटरी लाइफ वाली Galaxy Fit3 स्मार्टवॉच पर ₹5000 की भारी छूट, फटाफट करें ऑर्डर
यह मिक्सी 1 साल की वारंटी के साथ आती हैं। इस मिक्सी में 3-स्पीड कंट्रोल दिए गए है। बेहतर परफॉर्मेंस के लिए इसमें 500W टाइटन मोटर दी गई हैं। यह मिक्सर काफी पोर्टेबल है जिसे आप आसानी से अपने घर में कहीं भी रख सकते हैं।
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS