Logo
Acer launched new TV series: Acer ने अपनी नई स्मार्ट टीवी सीरीज Aspire & Swift को भारत में लॉन्च कर दिया है। ये टीवी 4K रिज़ॉल्यूशन और 24W आउटपुट के साथ आती है।

Acer launched new TV series: Acerpure by Acer ने भारतीय बाजार में अपनी नई स्मार्ट टीवी Aspire & Swift सीरीज़ को लॉन्च कर दिया है। ये टीवी 4 स्क्रीन साइज के साथ आती है, जिसमें 32 इंच, 43 इंच, 55 इंच और 65 इंच के वेरिएंट शामिल है। ये सभी मॉडल किफायती कीमतों पर हाई क्वालिटी वाले विजुअल और इमर्सिव साउंड का वादा करते हैं।  चलिए अब इन लेटेस्ट टीवी की कीमत और स्पेसिफिकेशन भी देख लेते हैं। 

Aspire & Swift टीवी के स्पेसिफिकेशन 
Aspire & Swift TV में 1.07 बिलियन कलर्स और UHD रिज़ॉल्यूशन (3840 x 2160) तक के वाइब्रेंट डिस्प्ले के लिए Pure Vision तकनीक है। 178-डिग्री व्यूइंग एंगल और 350 निट्स तक की ब्राइटनेस (32″ के लिए 250 निट्स) मिलती है, जो क्लीयर विजुअल सुनिश्चित करते हैं। Swift सीरीज़ में बेहतर साउंड एक्सपीरियंस के लिए Dolby Atmos के साथ Pure Dolby Audio की सुविधा है। स्पीकर की पावर 20W (32″) से लेकर 24W तक है।

ये भी पढ़ेः- Moto Buds i40 ANC TWS लॉन्च: 40 घंटे की बैटरी लाइफ के साथ मिलेगा 13mm ड्राइवर्स; जानें कीमत 

टीवी में स्टाइलिश, बेज़ेल-लेस डिज़ाइन है जो किसी भी कमरे में खूबसूरती का एहसास कराता है। कनेक्टिविटी विकल्पों में 3x HDMI 2.0 पोर्ट, USB 2.0, ब्लूटूथ, वाई-फाई और ईथरनेट शामिल हैं। Google TV द्वारा संचालित, वे 10,000 से अधिक ऐप्स और स्ट्रीमिंग सेवाओं तक पहुँच प्रदान करते हैं। VRR और ALLM जैसी सुविधाएँ विशेष रूप से गेमिंग के लिए सुचारू प्रदर्शन सुनिश्चित करती हैं।

Aspire & Swift टीवी की कीमत और उपलब्धता
Acer ने अपनी स्मार्ट टीवी को 4 मॉडल साइज में पेश किया है। Acerpure Aspire TV के 32″ HD (AP32HG41AASPD) मॉडल को कंपनी ने 11,490 रुपये की कीमत पर पेश किया है। वहीं 43″ FHD (AP43UG51ASFTD) मॉडल की कीमत 23,490 रुपये में,  55″ 4K (AP55UG51ASFTD) की कीमत  35,999 रुपये और 65″ 4K (AP65UG51ASFTD) 49,490 रुपये की कीमत में उपलब्ध है। ये टीवी Acer एक्सक्लूसिव स्टोर्स और Flipkart.com पर खरीद के लिए उपलब्ध हैं।

ये भी पढ़ेः- Realme Watch S2 की लॉन्च डेट कंफर्म: ChatGPT AI वॉयस असिस्टेंट के साथ जल्द होगी दस्तक; जानें फीचर 

5379487