Acer ने भारत में लॉन्च किए Super ZX और Super ZX PRO स्मार्टफोन, कीमत 9,990 रुपए से शुरू

Acer Super ZX, Super ZX PRO Launched: एसर ने भारतीय बाजार में दो नए स्मार्टफोन - Super ZX और Super ZX PRO लॉन्च किए हैं। बेस मॉडल Super ZX की कीमत 9,990 रुपए से शुरू होती है।;

Update:2025-04-15 19:26 IST
Acer Super ZX और Super ZX PRO स्मार्टफोन भारत में लॉन्च।Acer Super ZX and Super ZX PRO launched in India
  • whatsapp icon

Acer Super ZX, Super ZX PRO Launched: एसर ने भारतीय बाजार में दो नए स्मार्टफोन - Super ZX और Super ZX PRO लॉन्च किए हैं। बेस मॉडल Super ZX की कीमत 9,990 रुपए से शुरू होती है, जबकि प्रीमियम वेरिएंट Super ZX PRO 17,990 रुपए से शुरू होगा। दोनों फोन 25 अप्रैल से अमेजन इंडिया पर बिक्री के लिए उपलब्ध होंगे।

Acer Super ZX और Super ZX PRO की क्या है खासियतें?
Super ZX में 6.8-इंच का FHD+ 120Hz LCD डिस्प्ले, मीडियाटेक डायमेंसिटी 6300 प्रोसेसर और 64MP का सोनी LYTIA सेंसर वाला ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है। वहीं Super ZX PRO में 6.7-इंच का 120Hz AMOLED डिस्प्ले, डायमेंसिटी 7400 चिपसेट और 50MP का OIS सपोर्ट वाला प्राइमरी कैमरा मिलता है।

एसर के इन नए स्मार्टफोन्स में कई एडवांस फीचर्स दिए गए हैं। Super ZX PRO स्मार्टफोन IP64 रेटिंग, UFS 4.0 स्टोरेज, डॉल्बी एटमॉस सपोर्टेड स्टीरियो स्पीकर्स और मेटल फिनिश बैक के साथ आता है। दोनों मॉडल्स में 5000mAh की बैटरी दी गई है जो लंबे समय तक बैकअप देते हैं।

कंपनी ने इन फोन्स को भारतीय बाजार की जरूरतों को ध्यान में रखकर डिजाइन किया है। 25 अप्रैल से शुरू होने वाली बिक्री के साथ ही इन फोन्स पर लॉन्च ऑफर्स की भी घोषणा की जाएगी।

Similar News