Acer VG240YU gaming monitor launched: Acer ने अपने नाइट्रो ब्रांड के तहत एक नया गेमिंग मॉनिटर VG240YU लॉन्च किया है। यह मॉनिटर 2K रिज़ॉल्यूशन फास्ट-IPS पैनल के साथ आता है। खास बात है कि इस मॉनिटर की डिस्प्लेपोर्ट पूरे 180Hz तक की स्पीड दे सकती हैं। यहां हम इस लेटेस्ट डिवाइस की कीमत और स्पेसिफिकेशन बता रहे हैं।
Acer VG240YU gaming monitor के स्पेसिफिकेशन
VG240YU में 23.8 इंच की डिस्प्ले के साथ आता है। इसकी स्क्रीन को 2K (2560 x 1440) पिक्सल रिजॉल्यूशन फास्ट-IPS पैनल के साथ जोड़ा गया है, जिसमें 180Hz का नेटिव रिफ्रेश रेट मिलता है। डिवाइस की खास बात है कि यह कम मोशन ब्लर के साथ स्मूथ गेमप्ले देता है, जो खात तौर पर फास्ट स्पीड वाले ईस्पोर्ट्स टाइटल के लिए लाभकारी है। डिवाइस के पैनल में 300 निट्स का ब्राइटनेस लेवल है और यह 8-बिट कलर को सपोर्ट करता है।
ये भी पढ़ेः- Zomato ने पेश किया शानदार फीचर: यूजर अब डिलीट कर सकेंगे order हिस्ट्री, कंपनी के CEO ने शेयर किया पोस्ट
मॉनीटर में 1ms (GtG) रिस्पॉन्स टाइम है। इसके अतिरिक्त, VG240YU HDR10 के साथ DCI-P3 कलर गैमट का 90% कवर करता है, जो गेमिंग और कंटेंट क्रिएशन दोनों के लिए एक्यूरेट और rich कलर प्रदान करता है। गेमिंग मॉनिटर AMD FreeSync तकनीक का भी समर्थन करता है, जो मॉनिटर के रिफ्रेश रेट को संगत AMD ग्राफिक्स कार्ड के साथ सिंक्रोनाइज़ करता है, जिससे स्क्रीन टियरिंग और स्टटरिंग को खत्म करके एक सहज गेमप्ले एक्सपीरियंस मिलता है।
मल्टी-मॉनीटर सेटअप के लिए उपयुक्त
मॉनिटर में थ्री साइडेड बेज़ल डिज़ाइन है जो नियर-एज-टू-एज व्यूइंग एक्सपीरियंस देता है। यह मल्टी-मॉनीटर सेटअप के लिए आदर्श है। एर्गोनोमिक स्टैंड -5° से 25° तक झुकाव एडजस्टमेंट प्रदान करता है, जिससे यूजर्स एक आरामदायक देखने की स्थिति पा सकते हैं। यह 100×100 मिमी माउंट आकार के साथ VESA वॉल माउंटिंग को भी सपोर्ट करता है।
ढेरों कनेक्टिविटी ऑप्शन
मॉनिटर कई तरह के कनेक्टिविटी विकल्प प्रदान करता है, जिसमें दो HDMI 2.0 पोर्ट, एक DP 1.4 पोर्ट और एक 3.5 मिमी ऑडियो आउटपुट जैक शामिल हैं। यह विभिन्न गेमिंग पीसी और कंसोल से कनेक्शन की अनुमति देता है। डिस्प्लेपोर्ट पूरे 180Hz की स्पीड दे सकता है, लेकिन HDMI पोर्ट 144Hz तक सीमित हैं।
Acer VG240YU gaming monitor की कीमत
Acer VG240YU gaming monitor की कीमत 1099 युआन (लगभग 12,644 रुपए) है। यह डिवाइस वर्तमान में चीन में JD.com पर खरीदने के लिए उपलब्ध है।
ये भी पढे़ः- Realme GT6: 1TB स्टोरेज वाले रियलमी के धांसू फोन की पहली सेल आज होगी लाइव, मिलेगा बंपर डिस्काउंट; देखें डिटेल