Adobe Express Mobile App: सॉफ्टवेयर कंपनी एडोब ने एक नया आर्टिफीशियल इंटेलिजेंस (AI) आधारित फोटो एडिटिंग ऐप Adobe Express Mobile लॉन्च किया है। इस ऐप में Firefly Generative Fill, Text-to-image और Text effects समेत मोबाइल वर्कफ्लोज के लिए जबरदस्त वीडियो एडिटिंग फीचर्स दिए गए हैं।
Adobe Express और डिजिटल मीडिया सर्विसेज के सीनियर VP गोविंद बालाकृष्णन ने इस लॉन्च की जानकारी दी। उन्होंने कहा, "एडोब एक्सप्रेस के साथ Firefly जेनरेटिव AI का जादू चलेगा और वेब या मोबाइल कंटेंट क्रिएशन बेहतर होने वाला है।" बालाकृष्णन ने बताया कि कई सारे यूजर्स अलग-अलग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स जैसे-टिकटॉक, इंस्टाग्राम, एक्स, फेसबुक आदि पर अपने आइडिया और कंटेंट प्रमोट करने के लिए इस टूल की मदद ले रहे हैं।
Adobe Express में हैं कमाल के फीचर्स
Text to Image: इसमें आपको केवल टेक्स्ट लिखना होता है। इसके आधार पर ही Firefly इमेज को जेनरेट करता है। यूजर्स इसकी मदद से कैसी भी इमेज बना सकते हैं।
Generative fill: यह फीचर यूजर्स को फोटो से कई ऑब्जेक्ट हटाने, या फिर उसमें नया ऑब्जेक्ट ऐड करने की सुविधा देता है। वहीं अगर आपको किसी फोटो का फ्रेम बड़ा करना है तो यह फीचर उसे हिस्से को एआई की मदद से भर देगा।
Text effects: इस फीचर में यूजर्स एआई द्वारा जनरेट किए गए टेक्स्ट स्टाइल, इफेक्टस और मैसेजेस के कई सारे ऑप्शन का उपयोग कर सकते है।
Video: एडोब एक्सप्रेस में कई ऐसे टेम्प्लेट दिए गए है, जिसकी मदद से इमेज और म्यूजिक को कंबाइन करते हुए वीडियो बनाया जा सकेगा। इसके अलावा यह ऐप एनिमेशंस जेनरेट करने और वीडियो क्लिप्स को एड करने से लेकर रियल-टाइम कैप्शन तक तैयार करने में मदद करेगा।
Expanded content and templates: यह आपको एडोब फ़ॉन्ट्स और एडोब स्टॉक वीडियोज को उपयोग करने का ऑप्शन मिलेगा। इसके अलावा इसमें यूजर्स मयूजिक ट्रैक, इमेज और डिज़ाइन असेट्स भी यूज कर पाएंगे।
Quick Actions: इस फीचर में यूजर्स को फोटो और वीडियो फटाफट एडिट करने के लिए कई आसान ऑप्शन दिए गए है। इससे बैकग्राउंड रिमूव करने के साथ इमेज को रीसइज भी किया जा सकता है।
ऐसे करें डाउनलोड
Adobe Express मोबाइल ऐप को गूगल प्ले स्टोर और एप्पल ऐप स्टोर से Android और iOS प्लेटफॉर्म्स के लिए डाउनलोड किया जा सकता है।
ये भी पढ़ेः- Luminous इन्वर्टर बैटरी पर मिल रही 35% की भारी छूट, अभी करें ऑर्डर