AC Tips: 16 या 17 नहीं... गर्मियों में इस टेम्परेचर पर चलाएं एयर कंडीशनर, बिल आएगा बहुत कम

Air conditioner Tips: देशभर में बढ़ती गर्मी के कारण लोगों का हाल बेहाल है। ऐसे में गर्मी से राहत पाने के लिए लोग एयर कंडीशनर को सबसे कम यानी 16-17 डिग्री तक टेम्प्रेचर पर ऑन कर देते है। कम टेम्प्रेचर पर एसी चलाने से लोगों को जल्दी ही गर्मी से तो राहत मिल जाती है, लेकिन इस प्रकार एसी चलाना भारी पड़ सकता है। क्योंकि ऐसे AC चलाने पर बिजली बिल की खपत तो ज्यादा होती है साथ ही यह हेल्थ के लिए बेहद नुकसानदायक है।
ऐसे में सवाल उठता है कि इस भीषण गर्मी से बचने के लिए आखिर किस टेम्प्रेचर पर एसी चलाना सही है। ताकि बिजली बिल भी कम आए और सेहत को भी नुकसान न पहुंचे। तो क्या है वह आदर्श टेम्परेचर? और क्यों यही सेटिंग सबसे बेहतर मानी जाती है? आइए जानते हैं...
इस टेम्परेचर पर चलाएं AC
भीषण गर्मी से राहत पाने के लिए आमतौर पर लोग AC को 16 से 20 के बीच में सेट कर देते हैं। क्योंकि लोगों का मानना है कि जितना कम टेम्प्रेचर होगा उतना ही जल्दी रूम ठंडा हो जाएगा। लेकिन इससे बिजली की खपत बढ़ जाती है और बिजली बिल अधिक आता है। एक्सपर्ट्स की मानें तो 16 या 17 डिग्री पर AC चलाना न तो जरूरी है और न ही फायदेमंद।
इसके चलते, भारत में ऊर्जा संरक्षण और आराम के लिए ब्यूरो ऑफ एनर्जी एफिशिएंसी (BEE) ने साल 2020 से एसी के लिए डिफॉल्ट सेटिंग 24 डिग्री सेल्सियस कर दी है। यह गर्मी से राहत पाने के लिए एक आदर्श तापमान है। इस टेम्परेचर पर AC न सिर्फ बिजली बचाता है, बल्कि कमरे को ठंडा और आरामदायक भी रखता है।
24 नंबर सेट करने पर 6% तक कम आएगा बिजली बिल
एक रिपोर्ट के मुताबिक, अगर आप AC को बहुत ठंडा यानि 16 डिग्री पर चलाते हैं, तो वो मशीन को ज़्यादा मेहनत करनी पड़ती है, जिससे ज़्यादा बिजली खर्च होती है। लेकिन हर बार जब आप टेम्परेचर थोड़ा बढ़ा देते हैं - जैसे 17 से 18 या 22 से 23 – तो बिजली की खपत करीब 6% तक कम हो जाती है। ऐसे में अगर आप सीधे 16 डिग्री से 24 डिग्री पर आ जाएं, तो ये कुल 8 डिग्री का फर्क हो गया। इसका मतलब आप करीब 48% बिजली की बचत कर सकते हैं। इसका सीधा मतलब है, जितना ज्यादा टेम्परेचर पर आप AC चलाएंगे (बिलकुल ज़रूरत के मुताबिक), उतना ही आपका बिजली का बिल कम आएगा।
कम टेम्प्रचर पर AC चलाने के नुकसान
कम तापमान यानी 16 डिग्री पर एयर कंडीशनर चलाने से बिजली के साथ-साथ सेहत पर भी इसका बुरा प्रभाव पड़ता है। इससे सर्दी-जुकाम, सिर दर्द, ड्राई स्किन, जोड़ों में दर्द और मांसपेशियों में दर्द से जुड़ी समस्याएं बढ़ने का खतरा बढ़ है। वहीं, 24 से 28 डिग्री तापमान पर एसी चलाने से बिजली की खपत भी कम होगी और सेहत भी स्वस्थ रहेगी।
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS