Logo
AirPods Pro 2 Deal: रिलायंस डिजिटल की साइट पर AirPods Pro 2 बड्स ₹4,000 की भारी छूट के साथ उपलब्ध है। सेल में बड्स की कीमत ₹24,900 से घटकर ₹20,990 रह जाती है।

AirPods Pro 2 Deal: Apple ने इस साल की शुरुआत में अपने हाई-एंड AirPods Pro 2 को पेश किया है। यह ईयरबड्स हियरिंग प्रोटेक्शन, हियरिंग टेस्ट और हियरिंग एड जैसे खास फीचर्स के साथ आते है। यदि आप इन शानदार एयरपॉड्स को खरीदने का प्लान कर रहे हैं, तो आपके पास सुनहरा अवसर है।

Reliance Digital की साइट पर ऐप्पल के AirPods Pro 2 को भारी डिस्काउंट के साथ लिस्ट किया गया है। फिलहाल डिस्काउंट के साथ यूजर्स इन बड्स को 21,000 से भी कम कीमत में अपना बना सकते हैं। यहाँ हम आपको इन एयरपॉड्स का ऑफर डील और फीचर्स के बारें में डिटेल से बता रहे हैं।

AirPods Pro 2 पर बंपर छूट 
Reliance Digital ने AirPods Pro 2 की कीमत ₹24,900 से घटाकर ₹22,990 कर दी है, जो ₹1,910 की छूट है। यह एक फ्लैट छूट है, इसलिए यह डिस्कांउट सभी ग्राहकों के लिए उपलब्ध है। हालांकि, अगर आप ICICI बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक या SBI के क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करते हैं, तो आप अतिरिक्त ₹2,000 तक की छूट को लाभ उटा सकते हैं।

इससे बड्स की प्रभावी कीमत ₹20,990 रह जाती है। यह डिस्काउंट प्राइस AirPods Pro 2 की अब तक की सबसे कम कीमत है। रिलायंस डिजिटल ग्राहकों को ईयरबड्स पर नो-कॉस्ट EMI विकल्प भी प्रदान करता है, साथ ही तीन महीने के लिए JioSaavn Pro का कॉम्प्लीमेंट्री सब्सक्रिप्शन भी ऑफर कर रहा है।

ये भी पढ़े-ः IRCTC DOWN: दो घंटे से सेवा में रुकावट, टिकट बुकिंग में हो रही दिक्कत; साइबर अटैक का संदेह

AirPods Pro 2 के स्पेसिफिकेशन
एप्पल के AirPods Pro 2 को इस साल की शुरुआत में सितंबर में पेश किया गया है। Apple ने AirPods Pro 2 में हियरिंग प्रोटेक्शन, हियरिंग टेस्ट और हियरिंग एड जैसे फीचर्स जोड़े हैं, जिससे ग्राहक ईयरबड्स को हियरिंग एड डिवाइस के रूप में इस्तेमाल कर सकते हैं। 

इन फीचर्स में पर्सनलाइज्ड हियरिंग प्रोफाइल, कन्वर्सेशन अवेयरनेस, कन्वर्सेशन बूस्ट, अडैप्टिव इक्वलाइज़र, सहज सेट-अप और नॉइज़ अवेयरनेस ऐप आदि शामिल हैं। नए AirPods Pro 2 में नीचे की तरफ USB-C पोर्ट दिया गया है। AirPods Pro 2 में अडेप्टिव ऑडियो, ट्रांसपेरेंसी मोड, कन्वर्सेशन अवेयरनेस, वॉयस आइसोलेशन, पर्सनलाइज्ड वॉल्यूम और लाउड साउंड रिडक्शन जैसे फीचर हैं, जो ग्राहकों को बेहतरीन साउंड एक्सपीरियंस देते हैं।

5379487