एयरटेल ने फ्लाइट में यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए नया रिचार्ज प्लान पेश किया है। यह प्लान 195 रुपए में पेश किया गया है। इस प्लान में इन-फ्लाइट रोमिंग की सुविधा मिलेगी, लेकिन अगर आपने 2997 रुपए प्रीपेड और पोस्टपेड यूजर्स ने 3999 रुपए या उससे ज्यादा का रोमिंग पैक ले रखा है, तो वो फ्री में इन-फ्लाइट रोमिंग की सुविधा का फायदा उठा पाएंगे। एयरटेल की इन फ्लाइट रोमिंग सर्विस में वॉयस, डेटा और एसएमएस की सुविधा मिलती है।
पोस्टपेड रिचार्ज
195 रुपये वाले पोस्टपेड प्लान में 250MB डेटा के साथ 100 मिनट आउटगोइंग के साथ 100 आउटगोइंग SMS की सुविधा मिलेगी। यह प्लान 24 घंटे की वैधता के साथ आएगा। एयरटेल के 295 रुपए वाले प्लान में 500MB डेटा के साथ 100 मिनट आउटगोइंग SMS की सुविधा मिलेगी। इसके अलावा 100SMS आउटोगोइंग SMS की सुविधा दी जाएगी। यह प्लान भी 24 घंटे का होगा। 595 रुपए वाले प्लान में 1 जीबी डेटा के साथ 100 मिनट आउटगोइंग कॉलिंग की सुविधा मिलेगी। साथ ही 100 SMS आउटगोइंग SMS दिए जाएंगे। यह प्लान 24 घंटे की वैधता के साथ आएगा।
प्रीपेड प्लान
195 रुपए के प्लान में 250MB डेटा ऑफर किया जाएगा। साथ ही 100 मिनट आउटगोइंग कॉलिंग और 100 आउटगोइंग SMS दिए जाएंगे। यह प्लान 24 घंटे की वैधता के साथ आएगा। वहीं, 295 रुपए वाले प्लान में 500MB डेटा के साथ 100 मिनट आउटगोइंग कॉल और 100 आउटगोइंग SMS की सुविधा दी जाएगी। यह प्लान 24 घंटे की वैधता के साथ आता है। 595 रुपए वाले प्लान में 1 जीबी डेटा के साथ 100 मिनट आउटगोइंग कॉलिंग और 100 sms दिए जा रहे हैं। यह प्लान 24 घंटे की वैधता के साथ आता है।