Logo

Airtel data plan: देश की बड़ी टेलीकॉम कंपनियों में शुमार एयरटेल अपने ग्राहकों के लिए एक नया किफायती रिचार्ज प्लान लॉन्च किया है।इस नए प्लान की कीमत सिर्फ 26 रुपए है, और इसमें यूजर्स को 1.5GB हाई-स्पीड डेटा की सुविधा मिलती है। जुलाई में टैरिफ की बढ़ोतरी के बाद, कंपनी ने अपने कई पुराने प्लान को बंद कर दिया था या उनमें बढ़ोतरी की थी। लेकिन अब Airtel ने अपने लाखों ग्राहकों के लिए 26 रुपए का सस्ता डेटा पैक पेश किया है, जो अधिक डेटा इस्तेमाल करने वाले यूजर्स के लिए खास हो सकता है।

Airtel का 26 रुपए वाला रिचार्ज प्लान
एयरटेल का यह नया रिचार्ज प्लान ₹26 में आता है, जो एक डेटा पैक है। इस प्लान में यूजर्स को 1.5GB डेटा मिलेगा, जिसकी वैधता सिर्फ 1 दिन की होगी। ध्यान देने वाली बात यह है कि Airtel पहले से ही एक ₹22 का प्लान पेश करती है, जिसकी वैलिडिटी 1 दिन की है और इसमें 1GB डेटा मिलता है। अब, कंपनी ने पैक में 4 रुपए की बढ़ोतरी के साथ 500MP अधिक डेटा दे रही है। यह प्लान उन यूजर्स के लिए खास हो सकता है जिन्हें तत्काल ज्यादा डेटा की जरूरत हो। इस प्लान में फ्री कॉलिंग की सुविधा नहीं मिलती है।

Airtel के अन्य डेटा प्लान्स
₹22 और ₹26 के अलावा, Airtel एक दिन की वैधता वाले अन्य डेटा पैक भी ऑफर करता है। इनमें 33 रुपए वाला प्लान और 49 रुपए वाला प्लान भी शामिल है। 33 रुपए वाले प्लान में यूजर्स को एक दिन के लिए 2GB डेटा मिलता है, जबकि 49 रुपए वाले प्लान में अनलिमिटेड डेटा (Fair Usage Policy के तहत 20GB) का लाभ मिलता है।

यह भी पढ़ें: महंगे रिचार्ज प्लान की चिंता खत्म; सरकार गली-मोहल्लों में लगाएगी Wi-Fi हॉटस्पॉट, मिलेगा सस्ता Internet

इसके अलावा, Airtel कई लंबी वैधता वाले डेटा प्लान भी ऑफर करता। इनमें से ₹77 प्लान में 5GB डेटा और ₹121 प्लान में 6GB डेटा मिलता है। ये प्लान मौजूदा प्लान की समाप्ति तक वैध रहते हैं।