Logo
Airtel's new roaming plan: एयरटेल यूजर्स के लिए एक बड़ी खुशखबरी है। एयरटेल ने एक नए इंटनेशनल रोमिंग पैक को लॉन्च कर दिया है। इसकी कीमत 133 रूपए है, जिसमें आपको दुनियाभर के किसी भी कोने में शानदार कनेक्टिवी मिलती है।

Airtel's new roaming plan launched: टेलीकॉम कंपनी एयरटेल अपने यूजर्स के लिए एक शानदार रिचार्ज प्लान का ऑफर लेकर आई है। कंपनी ने एक नया इंटरनेशनल रोमिंग पैक को लॉन्च किया है, जो एक किफायती इंटरनेशल रोमिंग पैक है। इस पैक को 184 देशों में रोलआउट किया गया है। आपको बता दें, इस पैक को लेने के लिए आपको रोजाना 133 रूपए का चार्ज लगता है। चलिए इस रोमिंग पैक के बारें में डिटेल से जानते है...

रोमिंग पैक का क्या हैं फायदा 
यह एक इंटरनेशनल रोमिंग पैक है, जो विदेश घूमने वाले यूजर्स के लिए एक किफायती और जबरदस्त प्लान साबित होगा। इस प्लान को आप प्रतिदिन केवल 133 रूपए में ले सकते हैं। इस रोमिंग पैक में आपको कॉलिंग के साथ बेहतर डेटा बेनिफिट्स भी मिल रहे है। इसकी सबसे खास बात यह हैं कि इसमें इन-फ्लाइट कनेक्टिवी भी मिलती है। 

ये भी पढ़ेः- Jio Best Recharge Plan: ₹400 से भी कम में 3 महीने वाला रिचार्ज प्लान, अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ मिलेगा भरपूर डाटा

प्लान की बैलेडिटी
ये प्लान उन लोगों के लिए फायदे का सौदा हो सकता है, जो विदेश यात्रा करने का प्लान बना रहे है। यह ऑफर पैक दुनियाभर के 184 देशों में बेहतरीन कनेक्टिवी ऑफर करता है। यह इंटरनेशनल रोमिंग प्लान 24 घंटे की वैधता के साथ आता है। यूजर्स को इस प्लान के तहत फ्री में लोकल सिम भी मिलती है। इसके अलावा इसमें यूजर्स को बार-बार सफर करने के लिए ऑटो रिन्यूअल जैसी सर्विस भी मिलती है, जिससे इस पैक को बार-बार खरीदने की जरूरत नहीं होती है।  

ये भी पढ़ेः- अब शादियों में होगा जमकर डांस, आ गए 4 पावरफुल Tower Speaker; ₹4000 से भी कम में ले जाएं घर 

ऑफर का कैसे लें बेनिफिट 
इस इंटरनेशल रोमिंग पैक का लाभ लेने के लिए यूजर्स को एयरटेल के 'थैंक्स ऐप' पर जाना होगा। यह आपको इस प्लान के बारें सारी जानकारी मिल जाएगी। 

ये भी पढ़ेः- Mini Refrigerators: 10 हजार से भी कम में खरीदें, 5 स्टार रेटिंग वाले मिनी फ्रिज, देखें आपके लिए कौन-सा बेहतर  

5379487