Logo
Amazfit Active 2:  Amazfit भारत में अपनी नई स्मार्टवॉच Active 2 को 22 अप्रैल को लॉन्च करेगा। घड़ी में 19 दिन की लंबी बैटरी के साथ 160+ वर्कआउट मोड की सुविधा है।

Amazfit Active 2:  Amazfit भारत में अपनी नई स्मार्टवॉच Active 2 को लॉन्च डेट कंफर्म कर दी है। ब्रांड इस घड़ी को भारत में 22 अप्रैल को पेश करेगा। घड़ी में शानदार AMOLED डिस्प्ले मिलेगी। यह वॉच वॉयस कंट्रोल फीचर्स के साथ-साथ बेहतर कनेक्टिवटी सपोर्च के साथ आएगी। इसमें 160 से ज़्यादा वर्कआउट मोड हैं।  

कंपनी का दावा है कि, इसे बैटरी सेवर मोड के साथ यूज करने पर कुल 19 दिन तक का बैटरीबैकअप मिलेगा। आइए अब इस धमाकेदार स्मार्टवॉच के बारें में विस्तार से जानते हैं।  

Amazfit Active 2 के फीचर्स
Amazfit Active 2 में 1.32 इंच का AMOLED डिस्प्ले है, जिसमें 466×466 रिज़ॉल्यूशन, 60Hz रिफ्रेश रेट और 2000 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस है। प्रीमियम वर्जन में सैफायर ग्लास शामिल है। दोनों वर्जन में स्टेनलेस-स्टील फ्रेम का इस्तेमाल किया गया है। इसके बेस वेरिएंट का वजन 29.5 ग्राम है और प्रीमियम वर्जन का 31.65 ग्राम है।

ये भी पढ़ेः- Oppo K12s 5G की लॉन्च डेट कंफर्म: AMOLED डिस्प्ले और 50MP कैमरा के साथ इस दिन होगी एंट्री, देखें डिटेल

यह घड़ी Zepp OS 4.5 पर चलती है और Zepp Flow वॉयस कंट्रोल को सपोर्ट करती है। यह ब्लूटूथ 5.2 के ज़रिए कनेक्ट होती है और Android 7.0+ और iOS 14.0+ के साथ काम करती है। इसमें ब्लूटूथ कॉलिंग और Amazon Alexa के लिए माइक और स्पीकर भी शामिल है।

160+ वर्कआउट मोड 
इसमें 160 से ज़्यादा वर्कआउट मोड हैं। यह वॉच 25 स्ट्रेंथ ट्रेनिंग और 8 स्पोर्ट्स मूवमेंट को ऑटो-डिटेक्ट कर सकती है। Zepp Coach के फ़ीचर में ट्रैक रन मोड, स्मार्ट ट्रैजेक्टरी करेक्शन, वर्चुअल पेसर और रेस प्रेडिक्शन शामिल हैं। हेल्थ ट्रैकिंग में 24/7 हार्ट रेट, SpO2, स्ट्रेस लेवल और रेडीनेस स्कोर शामिल हैं। स्मार्ट फ़ीचर में टू-डू लिस्ट, कैलेंडर और कॉल अलर्ट, ऐप नोटिफिकेशन, म्यूज़िक कंट्रोल, कैमरा कंट्रोल और सेडेंटरी रिमाइंडर शामिल हैं।

ये भी पढ़े-ः Google का बड़ा फैसला: अब स्मार्टफोन में जरूरी होगी इतने GB RAM और स्टोरेज

यह 5ATM वाटर-रेसिस्टेंट है और इसमें 270mAh की बैटरी है। बैटरी लाइफ़ रेगुलर इस्तेमाल पर 10 दिन तक का प्लेबैक टाइम मिलता है। हालांकि, बैटरी सेवर मोड पर 19 दिन तक का बैटरी बैकअप प्राप्त किया जा सकता है। Amazfit Active 2 Amazon India पर खरीद के लिए उपलब्ध होगी। लॉन्च के समय कीमत की घोषणा की जाएगी।

5379487