Logo
Amazfit Active Edge Smartwatch: अमेजफिट ने भारतीय बाजार में एक नई स्मार्टवॉच लॉन्च की है, जिसकी कीमत 12,999 रुपए है। इस स्मार्टवॉच में Zepp Coact AI वर्कआउट असिस्टेंट के साथ इन-बिल्ट जीपीएस, 1.32 इंच डिस्प्ले सहित कई अन्य फीचर्स मौजूद हैं।

Amazfit Active Edge Smartwatch: स्मार्टवॉच बनाने वाली कंपनी अमेजफिट ने भारत में एक महंगी वॉच लॉन्च करके सभी को हैरान कर दिया है। नए स्मार्टवॉच का नाम Amazfit Active Edge है, जिसकी कीमत 12,999 रुपए रखी है। हालांकि, ये कीमत इसमें मिलने वाली एडवांस्ड फीचर्स के अनुरूप है। यह स्मार्टवॉच 1.32 इंच डिस्प्ले, AI वर्कआउट असिस्टेंट, बिल्ट जीपीएस सहित कई अन्च फीचर्स से लैस है। आइए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।

Amazfit Active Edge Smartwatch: कीमत और उपलब्धता
अमेजफिट एक्टिव एज को लावा ब्लैक, मिडनाइट पल्स और मिंट ग्रीन कलर ऑप्शन में पेश किया गया है और इसकी कीमत 12,999 रुपए रखी गई है। ग्राहक इस स्मार्टवॉच को 27 फरवरी से Amazon.in, Amazfit की आधिकारिक वेबसाइट और देश भर में अधिकृत रिटेल पार्टनर्स के माध्यम से खरीद सकेंगे।

Amazfit Active Edge Smartwatch: फीचर्स
इस स्मार्टवॉच में 10 ATM वाटर रेजिस्टेंस के साथ एक मजबूत डिजाइन है, जो 100 मीटर तक तैराकी और गोता लगाने के लिए उपयुक्त है। इसमें 1.32 इंच का LCD डिस्प्ले है, जो तीन कलर: लावा ब्लैक, मिडनाइट पल्स और मिंट ग्रीन में 100 से अधिक वॉच फेस का ऑप्शन प्रदान करता है।

यह भी पढ़ेंः Moto G Power 5G 2024 के प्रमुख स्पेसिफिकेशन और कलर ऑप्शन लीक, जानें कब होगा लॉन्च

Zepp OS 2.1 पर चलने वाले, एक्टिव एज में Zepp Coact AI वर्कआउट असिस्टेंट शामिल है और पांच सैटेलाइट पोजिशनिंग सिस्टम के माध्यम से नेविगेशन का सपोर्ट करता है। स्मार्टफोन को फिटनेस के प्रति उत्साही लोगों के लिए तैयार किया गया है, जो आउटडोर और इनडोर रनिंग, वॉकिंग, आउटडोर साइक्लिंग और इलिप्टिकल ट्रेनर सहित सात एक्टिविटीज के लिए ऑटोमेटिक डिटेक्शन प्रदान करता है।

इसके अलावा, आपको अमेजफिट के इस स्मार्टवॉच में 130 से अधिक स्पोर्ट्स मोड की सुविधा मिलेगी। साथ ही यह वॉच 25 स्ट्रेंथ एक्सरसाइज के लिए ऑटो डिटेक्शन प्रदान करता है।

यह भी पढ़ेंः 27 फरवरी को लॉन्च होगा टेक्नो का पावरफुल स्मार्टफोन, 16GB रैम के साथ मिलेगी 5,000mAh बैटरी

मिलेगी 16 दिनों तक की बैटरी लाइफ
कंपनी दावा करता है कि Amazfit Active Edge रेगुलर यूज के लिए 16 दिनों तक की बैटरी लाइफ प्रदान करती है। यूजर्स इस स्मार्टवॉच की मदद से हार्ट रेट, ब्लड ऑक्सीजन लेवल और स्ट्रेस का पता भी लगा सकेंगे।

5379487