Samsung Galaxy S24 5G discount: सैमसंग का प्रीमियम स्मार्टफोन Samsung Galaxy S24 5G अभी अमेजन पर सबसे कम कीमत पर उपलब्ध है। सैमसंग ने इस साल की शुरुआत में Galaxy S24 5G स्मार्टफोन के 128GB वैरिएंट को 74,999 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया था। अब, यह स्मार्टफोन भारत में 30,000 रुपये से अधिक की छूट के साथ बिक रहा है।
इच्छुक खरीदार Samsung Galaxy S24 5G के 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वैरिएंट को मार्बल ग्रे कलर वैरिएंट में 68,999 रुपये की कीमत पर खरीद सकते हैं। इसके अलावा, कंपनी 3,105 रुपये तक का बैंक डिस्काउंट और 20,900 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस दे रही है।
इन छूटों के कारण Galaxy S24 5G के मार्बल ग्रे कलर वैरिएंट के 8+128GB स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 44,999 रुपये रह जाएगी। यह छूट अमेज़न इंडिया पर दी जा रही है, जो अभी भारत में ब्लैक फ्राइडे सेल आयोजित कर रहा है। बता दें यह सेल 29 नवंबर से जारी है, जो सिर्फ 2 दिसंबर तक चलेगी। इस फोन में यूजर्स को 4 अलग-अलग कलर ऑप्शन मिलते है। यूजर्स फोन की अधिक जानकारी के लिए अमेजन की ऑफिशियल साइट पर जाकर देख सकते हैं।
ये भी पढ़ेः- Black Friday Sale: 7 हजार की भारी छूट के साथ खरीदें OnePlus का धाकड़ फोन; Amazon में लगी डिस्काउंट की झड़ी
Samsung Galaxy S24 5G के फीचर्स
सैमसंग गैलेक्सी S24 5G में 6.2 इंच का डायनामिक AMOLED 2X डिस्प्ले है जिसका रिज़ॉल्यूशन 2340 x 1080 पिक्सल है, स्क्रीन रिफ्रेश रेट 120Hz है और कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस 2 प्रोटेक्शन है। यह ग्लास बैक और एल्युमीनियम चेसिस के साथ IP68 डस्ट और वाटर रेसिस्टेंट कोटिंग के साथ आता है। यह कंपनी के Exynos 2400 सिस्टम-ऑन-चिप द्वारा संचालित है जो 8GB रैम और 512GB तक स्टोरेज स्पेस के साथ है।
सैमसंग गैलेक्सी S24 5G में पीछे की तरफ 50MP + 10MP + 12MP कैमरा सेटअप और आगे की तरफ 12MP कैमरा है। इसमें 25W फ़ास्ट चार्जिंग तकनीक के साथ 4,000mAh की बैटरी है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें 5G, 4G, ब्लूटूथ 5.3, वाई-फाई 6E, NFC और UWB है।