Amazon रिपब्लिक डे सेल: Samsung Galaxy S23 Ultra पर 51% की धांसू छूट, अब सिर्फ में ₹73,999 में खरीदने का मौका 

Amazon Republic Day Sale: अमेजन पर इन दिनों रिपब्लिक डे सेल लाइव है। सेल में Samsung Galaxy S23 Ultra फोन 51% की भारी छूट के साथ उपलब्ध है।;

Update: 2025-01-15 08:39 GMT
Amazon Republic Day Sale: Samsung Galaxy S23 Ultra with 51% Massive Discount, Buy for Just ₹73,999
Amazon रिपब्लिक डे सेल: Samsung Galaxy S23 Ultra पर 51% की धांसू छूट, मात्र ₹73,999 में खरीदें।
  • whatsapp icon

Amazon Republic Day Sale: अमेजन की साइट और मोबाइल ऐप दोनों पर इन दिनों रिपब्लिक डे सेल लाइव है। सेल में धमाकेदार डिस्काउंट और डील्स मिल रहे है। यदि आप कोई नया फोन लेने का प्लान कर रहे है, तो यह एकदम शानदार मौका है। इस समय  सैमसंग का फ्लैगशिप फोन Galaxy S23 Ultra ताबड़तोड़ छूट के साथ लिस्टिड है। इस दौरान, ग्राहक इस फोन को केवल 73, 999 रुपए में खरीद सकते है। फोन में शानदार 200MP कैमरा और 12GB RAM मिलती है।  

Samsung Galaxy S23 Ultra का डिस्काउंट प्राइस 
सेल में सैमसंग का यह प्रीमियम फोन 51% की शानदार छूट के साथ 73, 999 रुपए की कीमत पर उपलब्ध है। जबकि फोन का ओरिनल प्राइस  ₹1,49,999 है। इसके साथ ही, आपको फोन पर 2 हजार रुपए का अलग से कूपन डिस्काउंट भी दिया जा रहा है, जिससे फोन की कीमत और भी कम हो जाती है। इस प्रकार फोन पर कुल 78,000 रुपए तक की बचत कर सकते है। इसके अलावा ग्राहक एक्सचेंज डिस्काउंट ऑफर का फायदा उठाकर फोन को और भी कम दाम में खरीद सकते है।  

ये भी पढ़े-ः Xiaomi रिपब्लिक डे सेल लाइव: स्मार्टफोन, TV, Pad पर 70% की छूट, कूपन डिस्काउंट अलग से; खरीदने टूट पड़ें लोग

Samsung Galaxy S23 Ultra 5G:फीचर्स 
Samsung Galaxy S23 Ultra 5G स्मार्टफोन में 6.81 इंच का 2X Dynamic AMOLED डिस्प्ले है, जिसमें 3088 x 1440 पिक्सल का तेज़ रिज़ॉल्यूशन है। यह LTPO 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है, जो स्मूथ विज़ुअल्स प्रदान करता है और इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी है। इसमें Qualcomm Snapdragon 8 Gen 2 प्रोसेसर, 12GB RAM और 1TB तक स्टोरेज विकल्प मिलते हैं, जो बड़े फाइल मैनेजमेंट के लिए आदर्श है।

गैलेक्सी S23 Ultra का कैमरा सिस्टम भी शानदार है, जिसमें 200MP का मुख्य कैमरा है, जो Optical Image Stabilization (OIS) से लैस है। इसके अलावा इसमें 10MP टेलीफोटो लेंस, 12MP अल्ट्रा-वाइड लेंस और दूसरा 10MP टेलीफोटो लेंस है, जो विभिन्न शॉट्स के लिए आदर्श है। फ्रंट में 12MP का कैमरा है, जो उच्च गुणवत्ता वाली सेल्फी और वीडियो कॉल्स के लिए सक्षम है।

इसके अतिरिक्त, इस डिवाइस में S-Pen सपोर्ट भी है, जो इसे प्रोडक्टिविटी और क्रिएटिव कार्यों के लिए उपयुक्त बनाता है। स्मार्टफोन में 5000mAh की बैटरी है, जो 45W वायर चार्जिंग और वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करती है। यह OneUI 5 के साथ Android 13 पर चलता है। 
 

Similar News